bjp-is-not-39public-service39-but-39life-threatening39-government-jayveer-shergill
bjp-is-not-39public-service39-but-39life-threatening39-government-jayveer-shergill

भाजपा ‘जन सेवा’ नहीं बल्कि ‘जान लेवा’ सरकार : जयवीर शेरगिल

नई दिल्ली, 22 अप्रैल (हि.स.)। कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने देशभर में बेहिसाब तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार को घोर आपराधिक लापरवाही का दोषी बताया है। उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार "जनसेवा" नहीं कर रही है बल्कि "जनलेवा" सरकार है। जयवीर शेरगिर ने गुरुवार को ट्विटर पर वीडियो संदेश में कहा कि कोरोना के बढ़ते केसेज, बेबस जनता और चरमराती स्वास्थ्य व्यवस्था इस बात का जीता जागता सबूत है कि भाजपा “जन सेवा” नहीं बल्कि “जान लेवा” सरकार है। उन्होंने कहा कि देश में तीन लाख से अधिक कोरोना संक्रमण के मामले हो गए है, इसके बावजूद सरकार के पास समाधान के नाम पर कोई ठोस रणनीति नहीं है। उस पर वैक्सीन की कमी, ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी, अस्पतालों में बेड की कमी और इंजेक्शन की कमी इस बात का उदाहरण है के केंद्र की ये सरकार आम जनता की जान बचाने को लेकर गंभीर नहीं है। कांग्रेस नेता ने दिल्ली हाईकोर्ट की टिप्पणी कि ‘केंद्र सरकार कब जाएगी’ और ‘वास्तविकता को कब देखेगी’ का जिक्र करते हुए कहा कि ये दर्शाता है कि भाजपा एक पत्थरदिल और बुजदिल सरकार है। साथ ही उसके सभी फैसले जनहित के बजाय जनता के खिलाफ ही साबित हुए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना का संक्रमण जंगल में लगी आग की तरह इस लिए फैल रहा है क्योंकि भाजपा सरकार का ध्यान कोविड-19 को रोकने के बजाय विपक्ष से भिड़ने पर है। आज जब पूरी देश कोरोना की दूसरी लहर से परेशान है तो भाजपा पश्चिम बंगाल में रैलियों में भीड़ जुटाने में लगा है। संकट की इस घड़ी में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में ऑक्सीजन सप्लाई करने के बजाय भाजपा बंगाल में चुनावी रैलियां कर आग में घी डालने का काम कर रही है। वहीं, भाजपा नेताओं को जुमलाजीवी कहते हुए जयवीर शेरगिल ने कहा कि 15 लाख खाते में देने की बात करने वाली, स्मार्ट सिटी बनाने वाली, बुलेट ट्रेन बनाने वाली और पांच ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने वाले भाजपा के जुमलाजीवीयों को इतिहाल कभी माफ नहीं करेगा। जो आज इस आपदा में भी देश को एक ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं दिलवा पा रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/आकाश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in