bjp-congress-is-eyeing-panchayat-and-urban-body-elections-in-mp
bjp-congress-is-eyeing-panchayat-and-urban-body-elections-in-mp

मप्र में भाजपा-कॉग्रेस की पंचायत व नगरीय निकाय चुनाव पर नजर

भोपाल, 16 मई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में आगामी समय में होने वाले पंचायत और नगरीय निकाय के चुनाव की तैयारी में दोनों ही पार्टियां सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी और विपक्षी दल कांग्रेस जुटी हुई है और अब उनकी नजर मंगलवार को सर्वोच्च न्यायालय में होने वाली सुनवाई पर है। ज्ञात हो कि पंचायत चुनाव में रोटेशन आधार पर आरक्षण लागू किए जाने की मांग को लेकर सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर की गई थी। इसके साथ ही ओबीसी के आरक्षण को लेकर भी याचिकाएं दायर हुई। ओबीसी के आंकड़ों को सही तरह से पेश नहीं किया गया, जिस पर सर्वोच्च न्यायालय ने इन याचिकाओं की सुनवाई करते हुए फैसला सुनाया कि ओबीसी आरक्षण के बिना ही चुनाव कराए जाएं। सर्वोच्च न्यायालय ने अपने आदेश में कहा था कि दो सप्ताह के अंदर पंचायत और पेश निकाय के चुनाव की अधिसूचना जारी की जाए, इसके साथ ही न्यायालय ने तल्ख टिप्पणी की थी। सर्वोच्च न्यायालय का फैसला आने के बाद कांग्रेस व भाजपा दोनों ही दलों ने इन चुनावों में 27 प्रतिशत से ज्यादा टिकट अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों को देने का ऐलान भी किया। वैसे नगरीय निकाय चुनाव दलीय आधार पर और पंचायत चुनाव गैर दलीय आधार पर होना है। सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के बाद राज्य सरकार ने अपनी ओर से मॉडिफिकेशन याचिका दायर की है जिस पर सुनवाई मंगलवार को होना है, इस पर सभी की नजर है। एक तरफ जहां दोनों राजनीतिक दल मंगलवार को होने वाली सर्वोच्च न्यायालय की सुनवाई पर नजर बनाए हुए हैं तो दूसरी ओर उन्होंने अपने स्तर पर चुनाव की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। बैठकों का दौर जारी है और दोनों ही दल इस चुनाव को लेकर रणनीति बनाने में लगे हुए हैं। --आईएएनएस एसएनपी/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in