bill-and-melinda-gates-foundation-abstract-award-for-scientists-2021-to-jamia-research-scholar
bill-and-melinda-gates-foundation-abstract-award-for-scientists-2021-to-jamia-research-scholar

जामिया रिसर्च स्कॉलर को बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन एब्सट्रैक्ट अवार्ड फॉर साइंटिस्ट्स 2021

नई दिल्ली, 21 मई (आईएएनएस)। जामिया मिल्लिया इस्लामिया के शोधार्थी फिरदौस अहमद गोग्री को बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन एब्सट्रैक्ट अवार्ड फॉर साइंटिस्ट्स 2021 मिला है। ये सम्मान उनको अमेरिकन सोसायटी (एएसएम) और फेडरेशन ऑफ यूरोपीयन माइक्रोबायोलोजिकल सोसयटीज (एफईएमएस) संघ द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित वल्र्ड माइक्रोब फोरम 2021 में भाग लेने के लिए दिया गया है। जम्मू कश्मीर नुवासी फिरदौस के एब्सट्रैक्ट का शीर्षक था ओक्युरेन्स ऑफ हाई रिस्क एमसीआर-1, बीएलएएनडीएम एन्ड ओएक्सए जेन्स इन बैक्टीरियल आइसोलेट्स फ्रॉम दिल्ली। वह इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को प्राप्त करने वाले दुनिया भर के कुछ आवेदकों में से हैं। उनकी इस कामयाबी से जामिया और जामिया टीचरों में काफी खुशी है। वह प्रो. काजी मोहम्मद रिजवानुल हक, माइक्रोबायोलॉजी रिसर्च लैब, बायोसाइंसेज विभाग, प्राकृतिक विज्ञान संकाय, जामिया के निर्देशन में पीएच.डी. में पंजीकृत हैं। -- आईएएनएस एमएसके/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in