bihar-rjd-gets-decisive-lead-in-bochahan-by-election
bihar-rjd-gets-decisive-lead-in-bochahan-by-election

बिहार : राजद को बोचहां उपचुनाव में निर्णायक बढ़त

मुजफ्फरपुर, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की बोचहां (सुरक्षित) उपचुनाव में राजद के प्रत्याशी अमर पासवान निर्णायक बढ़त बना ली है। राज्य निर्वाचन आयोग के सूत्रों के मुताबिक, 10 वें राउंड के बाद राजद के प्रत्याशी अमर पासवान एनडीए की प्रत्याशी भाजपा की बेबी कुमारी से 13 हजार से अधिक वोटों से बढ़त बना ली है और प्रत्येक राउंड पर यह अंतर बढ़ता जा रहा है। वीआईपी की प्रत्याशी गीता कुमारी तीसरे नंबर पर बनी हुई है। बोचहां उपचुनाव के लिए शनिवार को पुख्ता सुरक्षा के बीच मतगणना जारी है। सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हुई है, दोपहर के बाद परिणाम आने की संभावना है। उल्लेखनीय है कि इस उपचुनाव में 59.20 प्रतिशत मतदान हुआ था। यह सीट पहले मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी के पास थी। इस चुनाव में कुल 13 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिसमें 10 पुरुष व तीन महिलाएं हैं। बोचहां विधानसभा सीट के लिए 12 अप्रैल को वोट डाले गए थे। मुख्य मुकाबला एनडीए और राजद के बीच माना जा रहा है। निर्वाचन विभाग के अनुसार, शनिवार दोपहर के बाद उपचुनाव का परिणाम आने की उम्मीद है। मतगणना को लेकर 14 टेबल बनाए गए हैं। मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं। चुनाव आयोग के निर्देश पर मतगणना के दौरान चुनाव पर्यवेक्षक भी तैनात किए गए हैं। --आईएएनएस एमएनपी/आरएचए

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in