bihar-patliputra-poetry-festival-organized-people-associated-with-art-culture-and-social-service-honored
bihar-patliputra-poetry-festival-organized-people-associated-with-art-culture-and-social-service-honored

बिहार : पाटलिपुत्र काव्य महोत्सव आयोजित, कला, संस्कृति एवं समाज सेवा से जुड़े लोग सम्मानित

पटना, 15 मार्च (आईएएनएस)। बिहार की राजधानी पटना में नवभारती सेवा न्यास के तत्वावधान में राज्यस्तरीय कवि सम्मेलन पाटलिपुत्र काव्य महोत्सव एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें कला, संस्कृति और समाज सेवा से जुड़े लोगों को सम्मानित किया गया। आयोजन में बिहार के विभिन्न जिलों एवं अन्य राज्य से भी आये कवियों ने एक से बढ़कर एक रचनाओं द्वारा महोत्सव को यादगार बना दिया। कार्यक्रम का संचालन युवा कवि कुंदन आनंद ने किया। संस्था की सचिव प्रीति सुमन ने कहा कि हमारे कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य साहित्य के विकास से साथ-साथ सामाजिक मूल्यों का उत्थान है। साहित्य समाज में संवेदनशीलता को जीवित रखने का कार्य करता है। मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार भगवती प्रसाद द्विवेदी जी ने कहा कि संस्था का यह आयोजन बहुत महत्वपूर्ण है। इस आयोजन के द्वारा एक साथ तीन पीढ़ी के रचनाकारों को एक मंच पर लाना एक नवीन प्रयोग है, साथ ही साहित्य के विकास के लिए आवश्यक है। अध्यक्षता कर रही डॉ रानी श्रीवास्तव ने कहा कि संस्था द्वारा किया गया इस तरह का आयोजन साहित्य के सुखकर भविष्य का मार्ग निर्माण करने में सहायक होता है। विशिष्ट अतिथि रचनाकारों में शहनाज फातमी, शहंशाह आलम, अनिरुद्ध सिन्हा ने इस तरह के आयोजन को आज के समय में बहुत महत्वपूर्ण बताया और कहा कि अनेक जिलों से आये युवा कवि-शायरों ने जिस तरह से स्तरीय रचनाओं का पाठ किया वह अद्भुत है। सम्मान समारोह में कला, संस्कृति एवं समाज सेवा के क्षेत्र में महनीय योगदान देनेवाले बिहार के विभिन्न जिलों के कलाकारों-अभिनेता अनिल मिश्रा, मिस बिहार नेहा सिंह, नाटककार अनिल पतंग, निर्देशक मिथिलेश कुमार, निर्देशक अभय कुमार, पत्रकार मनोज पाठक, राजभाषा कर्मचारी ओम प्रकाश वर्मा तथा बिहार की अनेक संस्थाओं-किरण ²ष्टि, नई दिशा परिवार, राष्ट्रीय रंग लोक, जयमंगला वाहिनी को शारदा संतति सम्मान से सम्मानित किया गया। कवि सम्मेलन में अपनी प्रस्तुति देने वाले प्रमुख कवि सुनील कुमार, पटना, रंजीत दुद्धू, नालंदा, निवेदिता श्रीवास्तव गार्गी, झारखंड, नागेंद्र मणि, हाजीपुर, आमिर हमजा, मुजफ्फरपुर, समीर परिमल, नेहा भारती और प्रीति सुमन, सीतामढ़ी सहित कई कवियों ने अपनी शानदार रचनाओं से काव्य महोत्सव को यादगार बना दिया। --आईएएनएस एमएनपी/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in