bihar-government-woke-up-after-the-incident-of-bridge-theft-now-useless-bridges-will-be-auctioned
bihar-government-woke-up-after-the-incident-of-bridge-theft-now-useless-bridges-will-be-auctioned

पुल चोरी की घटना के बाद जागी बिहार सरकार, अब नीलाम किए जाएंगें बेकार पुल

पटना, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। बिहार के रोहतास जिले में बेकार पड़े लोहे के एक पुल की चोरी की घटना के बाद अब सरकार की नींद खुली है। सरकार ने अब बेकार पड़े लकड़ी और लोहे के पुलों की नीलामी करने की योजना बनाई है जिससे सरकार को राजस्व भी अर्जित हो सके। जल संसाधन विभाग ने सभी क्षेत्रों के मुख्य अभियंताओं को ऐसे बेकार पड़े पुलों का आकलन करने के निर्देश दिए है, जिससे भविष्य में ऐसी किसी घटना की पुनरावृत्ति को भी रोका जा सके। जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने बताया कि रोहतास जिले में बेकार पड़े पुल चोरी की घटना के बाद विभाग ने लापरवाही बरतने के आरोप में दो इंजीनियरों को निलंबित कर दिया है, तथा अन्य कई वरिष्ठ अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने अब बेकार पड़े पुलों की नीलामी करने की योजना बनाई है। उन्होंने कहा कि राज्य में कई ऐसे पुराने पुल हैं, जिनकी जगह पर नए पुल बन गए हैं और पुराने पुलों का उपयोग नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि विभाग ऐसे पुलों की पहचान कर उसका आकलन करवा कर उसकी नीलामी प्रक्रिया प्रारंभ करेगी। मंत्री का मानना है कि इससे सरकार को राजस्व की भी प्राप्ति होगी और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को भी रेाका जा सकेगा। उल्लेखनीय है कि इसी महीने रोहतास जिले के नासरीगंज में एक बेकार पड़े 60 फीट लंबे लोहे के पुल को जेसीबी लगाकर उखाड़कर चोरी कर ली गई थी। इस घटना के प्रकाश में आने के बाद विभाग द्वारा एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई। रोहतास के पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि इस मामले में जल संसाधन विभाग के एक एसडीओ समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एसडीओ की मिलीभगत से चोरों ने पुल को चुरा लिया। हमने एक जेसीबी बरामद की है। उन्होंने कहा कि इस मामले में कुछ ग्रामीणों की संल्प्तिता भी सामने आई है, जिसकी जांच कराई जा रही है। --आईएएनएस एमएनपी/एसकेपी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in