bihar-government-surrounded-by-mnrega-figures-minister-gave-assurance-action-will-be-taken-against-officials
bihar-government-surrounded-by-mnrega-figures-minister-gave-assurance-action-will-be-taken-against-officials

बिहार: मनरेगा के आंकडों के लेकर घिरी सरकार, मंत्री ने दिया आश्वासन, अधिकारियों पर होगी कार्रवाई

पटना, 9 मार्च (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी (मनरेगा) के आंकडों को लेकर बुधवार को जमकर हंगामा हुआ। इस बीच, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने घोषणा करते हुए कहा कि गलत आंकडे देकर सदन को गुमराह करने वाले अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा, उनपर कार्रवाई की जाएगी। विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को एक अल्पसूचित प्रश्न के जरिए मनरेगा में सरकार की ओर से दिए गए आंकड़े को असत्य करार दिया। उन्होंने कहा कि सरकार आंकड़ों की हेराफेरी कर रही है। मनरेगा के वेबसाइट पर आंकड़े अलग हैं जबकि सरकार का जवाब अलग है। तेजस्वी ने कहा कि सरकार किसी भी तरह उत्तर देकर जवाबदेही से बचना चाहती है। उन्होंने कहा कि सरकार 99 फीसदी लोगों को रोजगार देने का दावा कर रही है लेकिन वेबसाइट के आंकड़े कुछ और कह रहे हैं। तेजस्वी ने कहा कि सरकार अधिकारियों को बुलाए और ऐसे गलत आंकड़े देने वाले पर सख्त कार्रवाई करे। इसके बाद सदन में शोर शराबा होने लगा। ग्रामीण विकास मंत्री ने इस बीच मनरेगा के तहत रोजगार संबंधी आंकडों की जांच कराने, अनियमितता पाए जाने पर कार्रवाई करने और इस संबंध में एक सप्ताह के अंदर सूचित करने का आश्वासन दिया। मंत्री श्रवण कुमार ने कहा है कि अगर विभाग के अधिकारियों ने मनरेगा से संबंधित गलत आंकड़े दिए हैं तो सात दिनों के अंदर पर उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। कोई गलत जवाब देकर सदन को गुमराह नहीं कर सकता। --आईएएनएस एमएनपी/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in