bihar-government-bans-pilot-channel-construction-in-gandak-diara-area-after-protests
bihar-government-bans-pilot-channel-construction-in-gandak-diara-area-after-protests

विरोध के बाद गंडक दियारा क्षेत्र में पायलट चैनल निर्माण पर बिहार सरकार ने लगाई रोक

पटना, 17 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से गंडक नदी की धारा को मोड़ने के लिए निर्माणाधीन पायलट चैनल के निर्माण कार्य को बिहार सरकार ने अब रोकने का फैसला ले लिया है। जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने सोमवार को अपने आधिकरिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए लिखा, उत्तर प्रदेष सरकार द्वारा पश्चिम चंपारण के ठकराहा प्रखंड के हरपुर पंचायत में गंडक नदी में चैनल का निर्माण कराया जा रहा था। जिस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तुरंत स्थल निरीक्षण कर रिपोर्ट मांगी थी। इसके बाद उन्होंने इस काम पर रोक लगा दी है। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, जल संसाधन विभाग बिहार के अभियंताओं की टीम ने रविवार को स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों और उत्तर प्रदेश सरकार के अभियंताओं के साथ स्थल का निरीक्षण किया। टीम ने पाया कि चैनल का निर्माण संरेखण से हट कर कराया जा रहा था। इस कार्य के लिए विभाग ने अभी एनओसी नहीं दिया है। उल्लेखनीय है कि इस मामले को लेकर भाजपा विधायक ने विनय बिहारी ने इस्तीफे तक की धमकी दी थी। विधायक ने इस चैनल के निर्माण का विरोध करते हुए उपमुख्यमंत्री रेणु देवी को एक पत्र लिखकर कहा था कि इस चैनल के निर्माण होने से कई पंचायत बाढ़ में डूब जाएंगी। जलसंसाधन मंत्री ने कहा, बिहार भू-भाग में चैनल निर्माण पर जल संसाधन विभाग ने गत 30 अप्रैल को ही रोक लगा दिया था। इस दौरान संवेदक द्वारा रात में जाकर कार्य कराये जाने की शिकायत मिल रही थी। अब इस कार्य पर पूरी तरह रोक लगाने के साथ ही स्थल की निगरानी के लिए वहां मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गई है। --आईएएनएस एमएनपी/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in