bihar-10th-result-declaredramayani-roy-becomes-state-topper-lead-1
bihar-10th-result-declaredramayani-roy-becomes-state-topper-lead-1

बिहार में 10 वीं परीक्षा के परिणाम घोषित, रमायणी रॉय बनीं स्टेट टॉपर (लीड-1)

पटना, 31 मार्च (आईएएनएस)। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) की 10 वीं (मैट्रिक) के परीक्षा परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिए गए। इस वर्ष करीब 80 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल घोषित किए गए हैं। राज्य में पटेल उच्च विद्यालय, दाउदनगर, औरंगाबाद की रमायणी रॉय 500 में 487 अंक लाकर स्टेट टॉपर बनी हैं। बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने परीक्षा परिणाम जारी किया। इस मौके पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार और बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर भी उपस्थित रहे। इस वर्ष 79.88 प्रतिशत यानी 12.86 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी सफल हुए हैं। इस साल टॉप पांच में आठ परीक्षार्थियों ने अपनी जगह बनाई है। उतीर्ण होने वाले परीक्षार्थियों में 6,78,110 छात्र हैं जबकि 6,08,861 छात्राएं शामिल हैं। इस साल मैट्रिक की परीक्षा में 16,11,099 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे, जिसमें 8,20,179 छात्र और 7,90,920 छात्राएं थी। इस परीक्षा में 4,24,597 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं, जबकि 5,10,411 परीक्षार्थी द्वितीय और 3,47,637 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। इस परीक्षा में पटेल उच्च विद्यालय की रमायणी रॉय 500 में 487 अंक लाकर राज्य में सर्वोच्च अंक प्राप्त किया है जबकि प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल, रजौली, नवादा की सानिया कुमारी और मधुबनी के विवेक ठाकुर 486 अंक लाकर संयुक्त रूप से दूसरा स्थान प्राप्त किया है। इसके अलावा गोह, औरंगाबाद की प्राज्ञा कुमारी ने 485 अंक प्राप्त कर राज्यभर में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इस साल टॉप 10 में 47 परीक्षार्थियों ने जगह बनाई है। परीक्षा परिणाम जारी करते हुए शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि देश में बिहार पहला राज्य है जो इस इंटरमीडिएट (12 वीं) और 10 वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। उन्होंने विभाग और बीएसईबी के अधिकारियों, शिक्षकों की तारीफ करते हुए कहा कि इस साल 34 दिनों के अंदर मैट्रिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया। राज्य में मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी से 24 फरवरी के बीच आयोजित की गई थी। --आईएएनएस एमएनपी/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in