गंजी कारखाना और दवा दुकान में बड़ी आग
कोलकाता, 27 मई (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से सटे उत्तर 24 परगना के न्यू बैरकपुर इलाके में एक गंजी कारखाना और दवा दुकान में भयंकर आग लग गई है। इसकी भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आग बुझाने के लिए अग्निशमन विभाग के 15 गाड़ियों को काम पर लगाया गया है। आग के बाद इस कारखाने में काम करने वाले चार कर्मचारी लापता हैं जिनकी तलाश अग्निशमन कर्मी कर रहे हैं। उधर, कारखाने के मालिक की भी तलाश तेज कर दी गई है अग्निशमन विभाग की ओर से बताया गया है कि बुधवार रात को ही आग लगी थी और आठ घंटे से अधिक का वक्त बीत जाने के बाद भी अग्निशमनकर्मी इसमें प्रवेश नहीं कर सके थे। चुकी यह गंजी का कारखाना है और पास में दवा की दुकान है और दोनों जगहों पर ज्वलनशील सामानों की मौजूदगी है, इसीलिए आग काफी तेजी से फैलती चली गई है। दमकलकर्मियों का कहना है कि सुबह 3:30 बजे आग लगी थी और पूरे कारखाने में रखे सामान जलकर खाक हो गए। स्थानीय लोगों ने विस्फोट की आवाज भी सुनी है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि सिलेंडर ब्लास्ट हुआ है। यहां अग्निशमन व्यवस्थाएं पुख्ता थीं या नहीं इसकी जांच की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश / प्रभात ओझा