bhu-child-endoscopic-surgeon-will-present-live-operation-of-children-through-binocular-method
bhu-child-endoscopic-surgeon-will-present-live-operation-of-children-through-binocular-method

बीएचयू: चाइल्ड इंडोस्कोपिक सर्जन दूरबीन विधि द्वारा प्रस्तुत करेंगे बच्चों का लाइव ऑपरेशन

नई दिल्ली, 7 अप्रैल (आईएएनएस)। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय शुक्रवार से एम्स दिल्ली, पीजीआई चंडीगढ़, एसजीपीजीआई लखनऊ, केजीएमयू लखनऊ, रिम्स रांची, राम मनोहर लोहिया अस्पताल नई दिल्ली, केईएम मुंबई, बॉम्बे हॉस्पिटल, अपोलो हॉस्पिटल चेन्नई, समेत देश के कई अन्य प्रमुख चिकित्सा संस्थानों के चाइल्ड इंडोस्कोपिक सर्जन दूरबीन विधि द्वारा बच्चों का लाइव ऑपरेशन प्रस्तुत करेंगे। दरअसल बीएचयू बच्चों के ऑपरेशनों पर नॉलेज और तकनीक साझा करने वाला एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम कर रहा है। इसके अंतर्गत बच्चों में दूरबीन विधि से किए जाने वाले ऑपरेशनों पर आधारित 17वीं अखिल भारतीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। इस अधिवेशन में दूरबीन विधि द्वारा बच्चों का ऑपरेशन करने वाले देश के प्रख्यात लगभग 100 सर्जन के अतिरिक्त 200 युवा सर्जन तथा छात्र भाग लेंगे जिनमें राष्ट्रीय स्तर के प्रसिद्ध और सम्मानीय शिक्षक भी शामिल होंगे। इस आयोजन का विषय बच्चों की गंभीर बिमारियों के ऑपरेशन में दूरबीन विधि का इस्तेमाल पर विचार करना है। सम्मेलन के दौरान ऑपरेशनों के पुरस्कृत विडियो की प्रस्तुति तथा देश भर में इस विषय पर हो रहे शोध पत्रों की प्रस्तुति होगी। यह आयोजन विभिन्न चिकित्सकों, शिक्षकों, परास्नातक छात्रों, शोध छात्रों एवं रेजिडेंट डाक्टरों के लिए लाभकारी अवसर होगा। बीएचयू स्थित चिकित्सा विज्ञान संस्थान के बाल शल्य विभाग द्वारा आयोजित इस संगोष्ठी में देश भर के प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थानों से जाने माने बाल शल्य चिकित्सक शामिल होंगे, जो बच्चों में दूरबीन विधि से ऑपरेशन से जुड़े विभिन्न विषयों पर विचारों का आदान प्रदान करेंगे। इस अधिवेशन में पेडियाट्रिक एंडोस्कोपिक सर्जरी के महत्वपूर्ण विषयों पर गहन मंथन से युवा चिकित्सकों व मेडिकल छात्रों को तो लाभ होगा ही, तकनीक व चिकित्सा प्रणाली के आधुनिकीकरण के लाभ को बच्चों व नवजातों तक पंहुचाने के नए आयाम भी स्थापित होंगे। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के इस आयोजन के सचिव तथा बाल शल्य विभाग के डॉ. वैभव पाण्डेय ने बताया कि संगोष्ठी में एम्स नई दिल्ली, पीजीआई चंडीगढ़, एसजीपीजीआई लखनऊ, केजीएमयू लखनऊ, रिम्स रांची, राम मनोहर लोहिया अस्पताल नई दिल्ली, केईएम मुंबई, बॉम्बे हॉस्पिटल, अपोलो हॉस्पिटल चेन्नई, एम्स पटना समेत देश के कई अन्य प्रमुख चिकित्सा संस्थानों के विशेषज्ञ एवं बाल शल्य चिकित्सक हिस्सा ले रहे हैं। ये विशेषज्ञ विभिन्न विषयों पर अपने अनुभव व ज्ञान को साझा करेंगे। संगोष्ठी के दौरान देश में अत्याधुनिक तकनीकी के विशेषज्ञ और प्रसिद्ध इंडोस्कोपिक सर्जन दूरबीन विधि द्वारा बच्चों का लाइव ऑपरेशन प्रस्तुत करेंगे। आयोजन समिति के प्रमुख तथा बाल शल्य विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो ए एन गंगोपाध्याय ने बताया कि ये पहली बार है कि इस प्रमुख संगोष्ठी का आयोजन उत्तर भारत में हो रहा है और बाल शल्य विभाग के लिए यह अत्यंत गर्व का विषय है कि उसे इस प्रतिष्ठित सम्मेलन की मेजबानी करने का अवसर मिला। --आईएएनएस जीसीबी/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in