bhagwat-premji-and-others-will-give-the-message-of-being-positive-during-the-corona-period
bhagwat-premji-and-others-will-give-the-message-of-being-positive-during-the-corona-period

कोरोना काल में सकारात्मक बने रहने का संदेश देंगे भागवत, प्रेमजी और अन्य

नई दिल्ली, 09 मई (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पहल से 11 से 14 मई के बीच कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान सकारात्मक संदेश देने के लिए एक व्याख्यान श्रृंखला का आयोजन किया जा रहा है। इसमें विप्रो के अध्यक्ष अजीम प्रेमजी, इन्फोसिस फाउंडेशन की अध्यक्ष सुधा मूर्ति, आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर लोगों को इस चुनौती के कालखंड में प्रेरणा देंगे। आरएसएस की ‘सकारात्मकता असीमित’ पहल में कोविड -19 की प्रचलित चुनौतियों और नकारात्मकता को संबोधित करने की कोशिश की जाएगी। इसमें व्याख्यानों के माध्यम से श्रेष्ठ जन समाज को सकारात्मक बनने का संदेश देंगे। इसका प्रसारण इलेक्ट्रोनिक मीडिया के माध्यम से किया जाएगा। आरएसएस के मार्गदर्शन में बनी कोविड रिस्पांस टीम व्याख्यान श्रृंखला का समन्वय करेगी। इस टीम ने कोविड के खिलाफ केंद्र और राज्य सरकारों की लड़ाई को मजबूत करने के लिए कई पहल की हैं। टीम का मानना है कि समन्वय के साथ एकजुट होकर किए गए प्रयासों से कोरोना बीमारी पर पार पाया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक सद्गुरु जग्गी वासुदेव, निर्मल संत अखाड़ा के ज्ञानदेवजी और तिरपंथी जैन समाज के जैन मुनि प्राणनाथ भी इस चार दिवसीय कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। हर दिन दो व्यक्ति टीवी पर लगभग 15 मिनट तक बातचीत करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/अनूप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in