bengal-subrata-mukherjee-becomes-protem-speaker-special-assembly-session-from-may-8
bengal-subrata-mukherjee-becomes-protem-speaker-special-assembly-session-from-may-8

बंगाल : सुब्रत मुखर्जी बने प्रोटेम स्पीकर, विधानसभा का विशेष सत्र 08 मई से

सत्र के पहले दिन विधानसभा अध्यक्ष का होगा चुनाव तृणमूल ने बिमान चटर्जी को फिर बनाया उम्मीदवार कोलकाता, 05 मई (हि.स.)। बंगाल में ममता बनर्जी के तीसरी बार मुख्यमंत्री की शपथ लेने के बाद जल्द ही विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की कवायद शुरू कर दी है। वरिष्ठ नेता सुब्रत मुखर्जी को प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाई गई। 08 मई को बंगाल विधानसभा का विशेष सत्र आयोजित होगा। उस दिन विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव हो सकता है। बताया गया कि राज्यपाल के अभिभाषण के साथ ही विधानसभा के विशेष सत्र की शुरुआत होगी।पूर्व मंत्री व टीएमसी के वरिष्ठ नेता सुब्रत मुखर्जी को प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाई गई है। वह छह मई से सात मई तक नवनिर्वाचित विधायकों को विधानसभा सदस्यता की शपथ दिलाएंगे। विधानसभा सचिवालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी नवनिर्वाचित विधायकों को चुनाव आयोग द्वारा दिए गये सर्टिफिकेट के साथ चार अपनी तस्वीर लाने के लिए कहा गया है। तृणमूल कांग्रेस ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी को फिर अध्यक्ष बनाने की घोषणा की है। आठ मई को विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचन होना है। उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार तृणमूल कांग्रेस ने जीत दर्ज कर हैट्रिक बनाई है। इस चुनाव में तृणमूल ने 292 सीटों में से 213 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि भाजपा को 77 सीटें मिली हैं। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in