bengal-elections-bjp-candidate-ajay-poddar-will-be-able-to-stop-the-victory-chariot-of-trinamool
bengal-elections-bjp-candidate-ajay-poddar-will-be-able-to-stop-the-victory-chariot-of-trinamool

बंगाल चुनाव : भाजपा उम्मीदवार अजय पोद्दार कुल्टी में रोक सकेंगे तृणमूल का विजय रथ !

कोलकाता, 23 अप्रैल (हि. स.)। पश्चिम बर्दवान जिले का कुल्टी विधानसभा क्षेत्र राज्य के हिंदी भाषी बहुल इलाकों में शुमार किया जाता है। इसे ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने शिल्पांचल की इस सीट से लगातार दूसरी बार गैर बंगाली उम्मीदवार डाक्टर अजय पोद्दार को मैदान में उतारा है। 63 वर्षीय अजय पोद्दार ने विशेष बातचीत में "हिंदुस्थान समाचार" को बताया कि उनका जन्म इसी इलाके में हुआ। लगभग पांच पीढ़ियों से उनका परिवार यहां रह रहा है। पेशे से चिकित्सक डॉक्टर पोद्दार की कॉलेज की पढ़ाई रांची कालेज में हुई थी जबकि मेडिकल की पढ़ाई उन्होंने पाटलिपुत्र मेडिकल कॉलेज से की थी। उन्होंने बताया कि मेडिकल की डिग्री हासिल करने के बाद उन्होंने नौकरी नहीं की और प्राइवेट प्रैक्टिस करने लगे। राजनीति से जुड़ाव के सवाल पर उन्होंने बताया कि 1970 से आरएसएस से जुड़े रहे हैं। 1973 में जयप्रकाश नारायण के आंदोलन में शामिल हुए थे। डाक्टर पोद्दार ने बताया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनसे एक साल बड़े हैं। बिहार में सभी राजनीतिक दलों के नेता उन्हें जानते हैं। डॉ पोद्दार ने बताया कि बंगाल भाजपा में पुरानी पीढ़ी के नेताओं से लेकर आज के नेताओं तक सबके साथ उनके अच्छे संबंध हैं। एक समय सुकुमार बनर्जी तपन सिकदर जैसे बंगाल भाजपा के दिग्गज नेता उन पर काफी भरोसा करते थे। इससे पहले कभी चुनाव में शिरकत करने का मौका मिला? इस सवाल पर अजय पोद्दार ने बताया कि 1994 में कुल्टी नगर पालिका चुनाव में पहली बार उम्मीदवार बना था। उस बार बड़े पैमाने पर धांधली हुई थी और उन्हें पराजित होना पड़ा था। 2016 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने उन्हें इसी सीट से उम्मीदवार बनाया था औथ लगभग 50 हजार वोट उन्हें हासिल हुए थे। डाक्टर पोद्दार इस बार के चुनाव में अपनी जीत को लेकर शत-प्रतिशत आशावादी है। कुल्टी विधानसभा सीट के पुराने आंकड़ों पर नजर डालें तो 2006 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से तृणमूल कांग्रेस के उज्जवल चटर्जी सफल रहे थे। 2011 में भी 57.38 प्रतिशत वोट हासिल कर उन्होंने यह सीट दूसरी बार जीत ली। इस चुनाव में भाजपा को 54.19 जबकि फॉरवर्ड ब्लॉक को 32.26 प्रतिशत वोट मिले थे। 2016 के चुनाव में तृणमूल के उज्जवल चटर्जी 69 हजार वोट हासिल कर एक बार फिर जीतने में कामयाब रहे। हालांकि भाजपा के डॉ अजय पोद्दार ने उन्हें कड़ी टक्कर दी लेकिन उन्हें दूसरे स्थान से ही संतोष करना पड़ा। तृणमूल उम्मीदवार उज्जवल चटर्जी जीत की हैट्रिक लगा चुके हैं और अब चौंथी बार कुल्टी सीट जीतने की कोशिशों में जुटे हुए हैं। उन्हें हरा पाना कितना मुश्किल होगा? इस पर अजय पोद्दार कहते हैं कि पिछले लोकसभा चुनाव में आसनसोल सीट से बाबुल सुप्रियो जीते थे। उस दौरान कुल्टी में भाजपा को बढ़त हासिल हुई थी। डॉक्टर पोद्दार कहते हैं कि बंगाल कभी भी हाफ हर्टेड काम नहीं करता। प्रचार में लोगों का समर्थन मिलने के दावे करते हुए डॉ पोद्दार ने कहा कि कोरोना की वजह से थोड़ी बहुत चिंता है लेकिन इस इलाके के लोग मुझे अच्छी तरह जानते हैं। लोग इस बार परिवर्तन के ख्वाहिशमंद है। उल्लेखनीय है कि कुल्टी विधानसभा में सातवें चरण के तहत 26 अप्रैल को मतदान होगा। हिन्दुस्थान समाचार/मधुप /गंगा

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in