bengal-election-commission-replaced-eight-returning-officers-of-fourth-phase
bengal-election-commission-replaced-eight-returning-officers-of-fourth-phase

बंगाल : चुनाव आयोग ने चौथे चरण के आठ रिटर्निंग अधिकारियों को बदला

कोलकाता, 06 अप्रैल (हि.स.)। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए चुनाव आयोग ने मंगलवार को चौथे चरण के आठ रिटर्निंग अधिकारियों को बदल दिया है। ्चुरनाव आयोग के मुताबिक कोलकाता के आठ निर्वाचन क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारियों को बदला गया है। कोलकाता के भवानीपुर, इंटाली, जोड़ासाँको, कोलकाता पोर्ट, चौरंगी, श्यामपुकुर, काशीपुर बेलगछिया और बेलियाघाटा विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी को हटाया गया है। इन अधिकारियों को किसी भी अन्य मतदान केंद्र पर चुनावी ड्यूटी पर नहीं लगाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को तीसरे चरण के मतदान शुरू होने से पहले हावड़ा जिले में एक तृणमूल नेता के घर से वीवीपैट और ईवीएम मशीन बरामद होने के बाद एक सेक्टर अधिकारी को सस्पेंड किया गया है। उसी से पूछताछ के बाद कुछ अन्य चुनाव अधिकारियों पर भी संदेह है। संदेह की रडार पर आने वाले अन्य मतदान कर्मियों पर भी गाज गिर सकती है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in