belgaum-corona-in-bengal-record-6769-cases-a-day-22-deaths
belgaum-corona-in-bengal-record-6769-cases-a-day-22-deaths

बंगाल में बेलगाम कोरोना, एक दिन में रिकॉर्ड 6,769 मामले दर्ज, 22 की मौत

कोलकाता,15 अप्रैल (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में कोरोना का प्रकोप बेकाबू सा होता जा रहा है। राज्य में कोरोना के मामले बढ़ने से स्थिति चिन्ताजनक होती जा रही है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6,769 नए मामले दर्ज किए गए हैं जबकि 22 लोगों की मौत हुई है। गुरुवार को राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने अपने बुलेटिन में बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान करीब सात हजार लोग पॉजिटिव हुए हैं। इस दौरान 42,128 लोगों के सैंपल जांच गए हैं, जिनमें से 6,769 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। राज्य में अब तक 6,36,885 हो गई है। पिछले 24 घंटे में महज 2387 लोग स्वस्थ हुए हैं। राज्य में अब तक 5,89,424 लोग ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 22 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। राज्य में अब तक कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 10,480 हो गई है। चिंता वाली बात यह भी है कि फरवरी-मार्च के दौरान जहां इस महामारी की चपेट में आने की वजह से एक्टिव मरीजों की संख्या महज तीन हजार थी, अब वह पिछले 15 दिन में बढ़कर गुरुवार तक 36,981 हो गई है। 24 घंटे में 4,360 एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ी है। स्वस्थ होने की दर भी घटकर 92.55 फ़ीसदी पर जा पहुंची है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में अब तक 96,74,962 लोगों के सैंपल जांचे जा चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि 24 घंटे के दौरान इतने अधिक संख्या में पॉजिटिव लोगों का मिलना बंगाल में कोरोना विस्फोट का संकेत लग रहा है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in