ban-on-online-education-of-all-classes-in-mp-except-10th-and-12th
ban-on-online-education-of-all-classes-in-mp-except-10th-and-12th

मप्र में 10वीं व 12वीं को छोड़कर सभी कक्षाओं की ऑनलाइन पढ़ाई पर लगी रोक

भोपाल, 28 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण और बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर 10वीं व 12वीं को छोड़कर सभी अन्य कक्षाओं की ऑनलाइन क्लास को 31 मई तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। लोक शिक्षण की आयुक्त जयश्री कियावत ने बताया कि वर्तमान में कोविड संक्रमण के विस्तार के चलते विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 10वीं और 12वीं के अलावा अन्य कक्षाओं की ऑनलाइन पढ़ाई को संचालित नहीं किए जाने का निर्णय लिया गया है। बताया गया है कि यह निर्णय सभी शासकीय एवं अशासकीय सीबीएसई, आईसीएसई, माध्यमिक शिक्षा मंडल या किसी भी बोर्ड से संबद्ध सभी विद्यालयों पर लागू होगा। --आईएएनएस एसएनपी/एएसएन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in