bamboo-plantation-will-be-done-in-12-thousand-hectares-in-three-districts-of-mp
bamboo-plantation-will-be-done-in-12-thousand-hectares-in-three-districts-of-mp

मप्र के तीन जिलों में होगा 12 हजार हेक्टेयर में बांस का रोपण

भोपाल, 1 मार्च (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में बांस क्षेत्र के समग्र विकास के लिए तीन जिलों का चयन किया गया है, इन जिलों में 12 हजार से ज्यादा हेक्टेयर क्षेत्र में बांस का रोपण किया जाएगा। वन मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने कहा है कि प्रदेश में बांस क्षेत्र के समग्र विकास के लिए राज्य बांस मिशन में हरदा, देवास और रीवा जिले का चयन कर पांच साल का रोडमैप तैयार किया गया है। वन मंत्री डॉ. शाह ने बताया कि एक जिला-एक उत्पाद योजना में इन तीनों जिलों में 12 हजार 324 हेक्टेयर क्षेत्र में बांस-रोपण के साथ साढ़े तीन हजार किसान और बांस शिल्पियों को कौशल उन्नयन का प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। साथ ही इन जिलों में बांस प्र-संस्करण की 11 इकाइयां लगाई जाकर बांस के विपणन में सहयोग दिलाया जाएगा। वन मंत्री डॉ. शाह ने बताया कि वन विभाग द्वारा वन क्षेत्रों में किए जा रहे पौध-रोपण क्षेत्र की फेंसिंग के लिए अब सीमेंट पोल के स्थान पर बांस के पोल्स लगाने का निर्णय लिया गया है। वन मंत्री डॉ. शाह ने बताया कि तीनों जिलों में किसानों को प्रोत्साहित कर अनुपजाऊ निजी भूमि पर पांच वर्ष में 6214 हेक्टेयर में बांस-रोपण के लिये अनुदान उपलब्ध कराया जाएगा। इससे उनके आर्थिक स्तर में वृद्धि हो सकेगी। उन्होंने कहा कि बांस उत्पादों को बेहतर कीमत उपलब्ध कराने के लिए बांस बाजार और एम्पोरियम की मदद भी ली जाएगी। --आईएएनएस एसएनपी/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in