azim-premji-foundation-will-help-in-rural-areas
azim-premji-foundation-will-help-in-rural-areas

अजीम प्रेमजी फाउंडेशन ग्रामीण इलाकों में करेगा मदद

भोपाल, 24 मई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में कोरोना के संक्रमण में मददगार खुलकर सामने आ रहे है। भोपाल के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के उपचार के लिए अजीम प्रेमजी फाउंडेशन ने हाथ बढ़ाया है। बैरसिया और नजीराबाद में कोविड उपचार के लिए फाउंडेशन ने उपकरण दिए जाने पर सहमति व्यक्त की है। इस आशय का पत्र भी कलेक्टर श्री लवानिया को प्राप्त हो गया है। भोपाल के बैरसिया और नजीराबाद तहसील को अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के द्वारा कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए मदद के लिए सहमति पत्र कलेक्टर भोपाल को प्राप्त हुआ है। फाउंडेशन के सीईओ अभिषेक राठौर ने बताया कि विगत दिनों हुई चर्चा अनुसार फाउंडेशन के अधिकारियो ने विधायक विष्णु खत्री और जिला पंचायत सीईओ के साथ बैरसिया और नजीराबाद क्षेत्र का भ्रमण किया था । इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना से लड़ाई के लिए आवश्यक जरूरी स्वास्थ्य उपकरण उपलब्ध कराने के लिए फाउंडेशन द्वारा विशेष सहयोग किया जाने का आश्वासन दिया गया था। फाउंडेशन द्वारा बैरसिया को 30 फोल्डिंग बेड और नजीराबाद को 10 फोल्डिंग बेड के अलावा बैरसिया को 20 मल्टीपल पैरामीटर मॉनिटर , 20 सक्शन मशीन सहित अन्य उपकरण बैरसिया को दिए जाएंगे। इसी प्रकार नजीराबाद को सभी उपकरण पांच-पांच की संख्या में प्रदान किये जा जाएंगे। इन सेंटर को साथ ही ऑक्सीजन फ्लो मीटर, ऑक्सीजन रेगुलेटर, पीएसए प्लांट ,इन्फ्यूजन पंप 324 पल्स ऑक्सीमीटर, 324 थर्मल गन,बेसिक किट और अन्य आवश्यक सामग्री भी उपलब्ध कराई जा रही है। --आईएएनएस एसएनपी/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in