azam-khan-finally-released-after-27-months-shivpal-congratulates
azam-khan-finally-released-after-27-months-shivpal-congratulates

आखिरकार 27 महीनों के बाद रिहा हुए आजम खान, शिवपाल ने दी बधाई

सीतापुर (उत्तर प्रदेश), 20 मई (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान 27 महीने बाद शुक्रवार सुबह जेल से बाहर आए। पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव और आशु मलिक और सैकड़ों समर्थकों ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर उनके बेटे भी मौजूद थे। जेल से वह सीधे सपा विधायक अनूप गुप्ता के आवास गए और बाद में रामपुर के लिए रवाना हो गए। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सीतापुर जेल के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया (पीएसपीएल) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव आजम खान की रिहाई पर उनकी अगवानी करने के लिए शुक्रवार की सुबह सीतापुर के लिए रवाना हुए थे। उन्होंने ट्वीट किया, राज्य के क्षितिज पर एक नया सूरज उग रहा है। विधायक के एक सहयोगी ने कहा, वह जेल के बाहर कोई धूमधाम नहीं चाहते हैं और रामपुर में अपने घर जाएंगे। उनकी पत्नी तंजीन फातिमा ने उन सभी को धन्यवाद दिया, जिन्होंने संकट की इस घड़ी में हमें अपना समर्थन दिया। आजम खान पर किताब चोरी, भैंस चोरी, बकरी चोरी, जमीन अतिक्रमण, जमीन हड़पने, जालसाजी, धोखाधड़ी और बिजली चोरी से जुड़े कुल 89 मामले दर्ज हैं। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को दिग्गज नेता को बेहद जरूरी राहत देते हुए उन्हें अंतरिम जमानत दे दी थी। --आईएएनएस एसकेके

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in