ayurveda-centers-will-open-in-37-cantonment-hospitals-from-may
ayurveda-centers-will-open-in-37-cantonment-hospitals-from-may

मई से 37 छावनी अस्पतालों में खुलेंगे आयुर्वेद केंद्र

नई दिल्ली, 30 मार्च (आईएएनएस)। रक्षा मंत्रालय ने 1 मई से देश भर के 37 छावनी अस्पतालों में आयुर्वेद केंद्रों का संचालन करने का फैसला किया है। रक्षा सचिव अजय कुमार और आयुष मंत्रालय में सचिव वैद्य राकेश कोटेचा के बीच हाल ही में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया। यह कदम सशस्त्र बलों के कर्मियों, उनके परिवारों और नागरिकों सहित छावनियों के निवासियों के लिए आयुर्वेद की चिकित्सा उपलब्ध कराएगा। इस पहल का समर्थन करने के लिए आयुष मंत्रालय इन 37 अस्पतालों को कुशल आयुष डॉक्टर और फार्मासिस्ट उपलब्ध करा रहा है। यह भी निर्णय लिया गया है कि इन 37 आयुर्वेद केंद्रों को कार्यात्मक बनाने के लिए रक्षा संपदा महानिदेशालय (डीजीडीई), रक्षा मंत्रालय और आयुष मंत्रालय के अधिकारी मिलकर काम करेंगे। --आईएएनएस एचके/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in