asaduddin-owaisi-stopped-by-police-from-going-to-jahangirpuri-violence-affected-area-returned
asaduddin-owaisi-stopped-by-police-from-going-to-jahangirpuri-violence-affected-area-returned

जहांगीरपुरी हिंसा प्रभावित क्षेत्र में असदुद्दीन ओवैसी को पुलिस ने जाने से रोका, वापस लौटे

नई दिल्ली, 20 अप्रैल (आईएएनएस)। दिल्ली के जहांगीरपुरी में निगम प्रशासन ने अवैध निर्माण, अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया तो वहीं बुधवार शाम स्थिति का जायजा लेने एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी जहांगीरपुरी पहुंचे, लेकिन पुलिस ने उन्हें जाने से रोक दिया। दिल्ली पुलिस ने ओवैसी को बैरिकेड पर ही रोक दिया और किसी से मिलने नहीं दिया, हालंकि मीडिया से बात करते हुए उन्होंने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, आज तुर्कमान गेट 2022 हुआ है, यह सरासर जुल्म है। बिना नोटिस दिए इनकी दुकानों को तोड़ना गलत है। 7 सालों से इनकी सरकार है तब से क्यों नहीं तोड़ा ? यह अनऑथराइसड कॉलोनी को रेगुलराइज कर रहे हैं तो इन लोगों को भी करिए , यह कौनसी बात है कि इन्हें निकाल कर फेंक देना है। आखिर आम आदमी पार्टी चुप क्यों है ? सीएम के घर हमला हुआ तो घटना को सर पर उठा लिया था। बिना पुलिस के इजाजत के शोभा यात्रा कैसे हुई और यात्रा में शामिल लोगों के पास हथियार पास कैसे थे ? यदि पुलिस ने उस दौरान उन्हें रोका होता और कार्रवाई की होती तो शायद ये दिन न देखना पड़ता। हालंकि उन्होंने गुरुवार को फिर आने के फैसले पर विचार करने की भी बात कही है। ओवैसी वापस लौट गए और इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। दरअसल बुधवार को दिल्ली में अतिक्रमण पर चले बुल्डोजर पर जमकर सियासत हुई तमाम पार्टियों ने इस मसले पर भाजपा पर हमला बोला है। हालंकि सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार सुबह सुनवाई के दौरान इलाके में डिमोलिशन ड्राइव पर यथास्थिति बनाए रखने का आदेश भी दिया है, जिसपर सुनवाई गुरुवार को होनी है। दरअसल 16 अप्रैल को शोभा यात्रा के बवाल हुआ और दो समुदायों के बीच हिंसा छिड़ गई। इसके बाद निगम प्रशासन ने अवैध निर्माण और अतिक्रमण हटाने के आदेश दे दिए। निगम ने अवैध निर्माण पर कार्रवाई करने के लिए पुलिस से कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए मदद मांगी है। निगम ने डीसीपी को पत्र लिख 400 पुलिसकर्मियों का दस्ता मांगा है। दरअसल अभी तक दिल्ली पुलिस ने जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए पांच आरोपियों पर सख्त राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) लगाया है। जानकारी के अनुसार, अंसार, सलीम, इमाम शेख उर्फ सोनू, दिलशादी और आहिदी पर एनएसए लगा है। --आईएएनएस एमएसके/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in