army39s-northern-command-commander-reviews-security-situation-in-poonch39s-rajouri
army39s-northern-command-commander-reviews-security-situation-in-poonch39s-rajouri

सेना की उत्तरी कमान के कमांडर ने पुंछ के राजौरी में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की

जम्मू, 18 मई (आईएएनएस)। भारतीय सेना की उत्तरी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी और पुंछ जिलों के अग्रिम इलाकों (फॉरवर्ड एरिया) का दौरा कर अभियान की तैयारियों और मौजूदा सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की। व्हाइट नाइट कॉर्प्स के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह के साथ आए सेना कमांडर को राष्ट्र-विरोधी तत्वों के नापाक मंसूबों को विफल करने के लिए मजबूती बनाए रखने के लिए की जा रही कार्रवाई के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। सेना के एक अधिकारी ने कहा, उन्होंने सभी रैंकों को उनके अथक प्रयासों के लिए बधाई दी और क्षेत्र में संचालन (ऑपरेटिंग) के दौरान सतर्क रहने की निरंतर आवश्यकता को भी दोहराया। --आईएएनएस एकेके/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in