arms-recovered-from-drone-found-in-samba-sector
arms-recovered-from-drone-found-in-samba-sector

सांबा सेक्टर में ड्रोन से फेंक गए हथियार बरामद

सांबा, 14 मई (हि.स.)। जम्मू कश्मीर के सांबा सेक्टर के रेगाल इलाके में शुक्रवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने ड्रोन से फेंके गए हथियार बरामद किए। एक एके 47 राइफल, एक 9 एमएम की पिस्तौल, एक मैगजीन और 15 गोलियां बरामद की गई। बीएसएफ के डीआईजी एसपीएस संधु के अनुसार इन हथियारों के साथ लकड़ी का एक फ्रेम भी बरामद हुआ जिसकी सहायता से हथियारों को ड्रोन के साथ अटैच किया गया था। जानकारी के अनुसार सांबा सेक्टर के रेगाल इलाके में अतंरराष्ट्रीय सीमा के पास पाकिस्तानी ड्रोन की मौजूदगी का अंदाजा होने के बाद जवान सतर्क हो गए और इससे पहले की वह उसे मार गिराते ड्रोन पाकिस्तानी इलाके में लौट गया। इसके बाद जवानों ने क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान उन्होंने ड्रोन से फेंके गए पीली पॉलिथिन में बंधे हथियारों का पैकेट बरामद किया। सीमा सुरक्षा बल जम्मू फ्रंटियर के वरिष्ठ अधिकारियों ने रेगाल इलाके का दौरा किया और हथियार बरामद करने वाले जवानों का हौसला बढ़ाया। फिलहाल बीएसएफ और स्थानीय पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। इन्हें संदेह है कि इस पार से कोई एजेंट इन हथियारों की खेप लेने की फिराक में जरूर आया होगा। हिन्दुस्थान समाचार/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in