antilia-case-riyaz-qazi-close-to-sachin-vazh-in-nia-custody
antilia-case-riyaz-qazi-close-to-sachin-vazh-in-nia-custody

एंटीलिया प्रकरण : सचिन वाझे के नजदीकी रियाज काजी एनआईए की हिरासत में

- एंटीलिया बंगले के पास जिलेटिन भरी स्कॉर्पियो के साथ आई इनोवा भी बरामद मुंबई, 14 मार्च (हि.स.)। उद्योगपति मुकेश अंबानी के एंटीलिया बंगले के पास जिलेटिन की छड़ों से भरी स्कॉर्पियो कार मिलने के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम रविवार को मुंबई क्राइम ब्रांच के पुलिस अधिकारी रियाज काजी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। आज रात तक रियाज काजी की गिरफ्तारी हो सकती है। इसके अलावा क्राइम ब्रांच के दो अन्य कर्मियों से भी पूछताछ जारी है। एनआईए ने स्कॉर्पियो कार के साथ घटनास्थल पर आई दूसरी इनोवा कार को भी जब्त किया है। यह कार मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच की है। एंटीलिया बंगले के पास 25 फरवरी को संदिग्ध परिस्थितियों में खड़ी एक स्कॉर्पियो कार मिली थी, जिसमें से जिलेटिन की 20 छड़ें बरामद की गयी थीं। इस मामले की छानबीन कर रही एनआईए ने सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन वाझे को 13 घंटे की पूछताछ के बाद शनिवार देर रात को गिरफ्तार कर लिया था। शनिवार को ही एनआईए ने मुंबई क्राइम ब्रांच के सहायक पुलिस आयुक्त नितीन अलखनुरे और एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) के श्रीपाद काले से भी पूछताछ की थी। रविवार को एनआईए मुंबई क्राइम ब्रांच में सचिन वाझे के नजदीकी पुलिस अधिकारी रियाज काजी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। एनआईए इस मामले में क्राइम ब्रांच के अन्य पुलिसकर्मियों से भी पूछताछ कर रही है। सूत्रों के अनुसार इस मामले में क्राइम ब्रांच के आठ अधिकारी-कर्मचारी एनआईए की रडार पर हैं, जिनसे जल्द ही पूछताछ हो सकती है। उल्लेखनीय है कि सचिन वाझे मुठभेड़ विशेषज्ञ हैं। वह ठाणे के कारोबारी एवं स्कॉर्पियो कार के मालिक मनसुख हिरेन की हत्या के मामले में आरोपों का सामना कर रहे हैं। हिरेन पांच मार्च को मृत पाए गए थे। महाराष्ट्र एटीएस हिरेन हत्या मामले की जांच कर रहा है। हिरेन का शव मिलने के कुछ दिन बाद एटीएस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। हिरेन की पत्नी ने पति की रहस्मय परिस्थितियों में मौत के मामले में सचिन वाझे के शामिल होने का आरोप लगाया है। हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in