andhra-pradesh-39500-temples-to-be-built-in-telugu-linguistic-states-with-the-help-of-titidae39
andhra-pradesh-39500-temples-to-be-built-in-telugu-linguistic-states-with-the-help-of-titidae39

आंध्र प्रदेश: 'तितिदे के सहयोग से तेलुगु भाषाई राज्यों में 500 मंदिर बनेंगे'

-13 अप्रैल से कन्नड़ और हिन्दी चैनल शुभ आरंभ चित्तूर (तिरुपति), 04 फरवरी (हि.स.)। हिन्दू धर्म प्रचार परिषद के तत्वावधान में तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (तितिदे) के आर्थिक सहयोग से आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 500 नए मंदिरों का निर्माण किया जाएगा। तिरुमला तिरुपति देवस्थानम के कार्यकारी अधिकारी डॉ. एस जोहार रेड्डी ने गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि दोनों तेलुगु राज्य में दूसरे चरण में हिन्दू धर्म प्रचार परिषद के तत्वावधान में समरसता सेवा फाउंडेशन और संस्कृतिक संवर्धिनी संस्था द्वारा मंदिरों का निर्माण किया जाएगा। एक मंदिर के निर्माण हेतु देवस्थानम की ओर से ₹ 10 लाख जारी किए जाएंगे। इसी क्रम में तिरुमला बालाजी मंदिर के श्री वेंकटेश्वरा ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (एसवीबीसी) के कन्नड़ और हिन्दी चैनलों को आगामी 13 अप्रैल को लांच किया जाएगा। एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बालाजी मंदिर के प्रशासनिक भवन में यह जानकारी दी गई जिसमें कन्नड़ और हिंदी चैनल के प्रसारण को लांच करने का निर्णय लिया गया। तिरुमला बालाजी मंदिर के कार्यकारी अधिकारी जवाहर रेड्डी का कहना है कि अधिकारियों को आधुनिक तकनीकी सुविधाओं के लिए एचडी चैनलों के लिए आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने और गुणवत्तापूर्ण प्रसारण पर ध्यान देने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा तेतेदे रेडियो को शुरू करना भक्ति संगीत तथा भक्ति साहित्य से संबंधित कार्यक्रमों के लिए एक साल की योजना तैयार करने के लिए कहा गया है । हिन्दुस्थान समाचार /नागराज/रामानुज-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in