amphotericin-b-production-begins-in-wardha
amphotericin-b-production-begins-in-wardha

वर्धा में एम्फोटेरिसिन-बी का उत्पादन शुरू

- महज 1200 रुपये में उपलब्ध होगा इंजेक्शन नागपुर, 27 मई (हि.स.)। ब्लैक फंगस यानी म्यूकर माइकोसिस की रोकथाम में प्रभावी एम्फोटेरिसिन-बी इंजेक्शन का महाराष्ट्र के वर्धा में उत्पादन शुरू हो गया है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के प्रयासों से वर्धा जेनेटिक लाइफ साइंसेज कंपनी में यह इंजेक्शन बनाया जा रहा है। गडकरी के जन्मदिन के अवसर पर इस इंजेक्शन के उत्पादन का शुभारंभ किया गया। ब्लैक फंगस पर अत्यंत प्रभावी माना जानेवाला यह इंजेक्शन मजह 1200 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा। जबकि बाजार में अभी यह इंजेक्शन करीब सात हजार रुपये में मिल रहा है। ब्लैक फंगस के बढ़ते मामलों के चलते एम्फोटेरिसिन-बी इंजेक्शन की मांग में अचानक इजाफा हो गया। मांग के अनुपात में कम आपूर्ति के चलते इस इंजेक्शन की कालाबाजारी होने लगी। मामले का संज्ञान लेते हुए केंद्रीय मंत्री गडकरी ने दवाई की कालाबाजारी रोकने के लिए इस इंजेक्शन का विदर्भ में प्रॉडक्शन करवाने का फैसला लिया। इसके साथ ही इंजेक्शन बनाने की अनुमति से लेकर मैन्युफैक्चरिंग तक हर कदम पर गडकरी ने प्रयास किए। गडकरी के प्रयास से महाराष्ट्र सरकार के खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने (एफडीए) वर्धा स्थित जनेटिक लाइफ साइंसेज को एम्फोटेरिसिन-बी इंजेक्शन बनाने की अनुमति प्रदान की। इंजेक्शन बनाने के लिए आवश्यक कच्चा माल भी गडकरी ने ही उपलब्ध करवाया। बहरहाल कंपनी प्रतिदिन 20 हजार इंजेक्शन का निर्माण करेगी। वहीं इंजेक्शन की कीमत महज 1200 रुपये रहेगी। जेनेटिक लाइफ साइंसेज के निदेशक डॉ. क्षीरसागर ने बताया कि अनुमति से लेकर कच्चा माल मुहैया करवाने तक सभी कामों में केंद्रीय मंत्री गडकरी ने बहुत सहायता की। ब्लैक फंगस के बढ़ते मामलो को देखते हुए एम्फोटेरिसिन-बी बेहद कारगर साबित होगा। केंद्रीय मंत्री गडकरी का गुरुवार 27 मई को जन्मदिन है। संयोग से आज ही के दिन एम्फोटेरिसिन-बी इंजेक्शन की पहली खेप बनकर तैयार हुई है। बतौर डॉ. क्षीरसागर इसे हम गडकरी की ओर से जनता को तोहफा मान सकते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ मनीष

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in