allahabad-high-court-gets-10-permanent-and-7-additional-judges
allahabad-high-court-gets-10-permanent-and-7-additional-judges

इलाहाबाद हाईकोर्ट को मिले 10 स्थायी और 7 एडिशनल जज

- कर्नाटक हाईकोर्ट के लिए भी दो एडिशनल जजों की नियुक्ति नई दिल्ली, 23 मार्च (हि.स.)। राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के दस एडिशनल जजों को स्थायी जज के रूप में नियुक्त किया है। इसके अलावा राष्ट्रपति ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के लिए सात एडिशनल जजों और कर्नाटक हाईकोर्ट के लिए दो एडिशनल जजों की नियुक्ति की है। राष्ट्रपति ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के जिन एडिशनल जजों को स्थायी जज के रूप में नियुक्त किया है, उनमें जस्टिस अली जामीन, जस्टिस विपिन चंद्र दीक्षित, जस्टिस शेखर कुमार यादव, जस्टिस रवि नाथ तिलहारी, जस्टिस दीपक वर्मा, जस्टिस गौतम चौधरी, जस्टिस शमीम अहमद, जस्टिस दिनेश पाठक, जस्टिस मनीष कुमार और जस्टिस समीत गोपाल शामिल हैं। राष्ट्रपति ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के लिए जिन्हें एडिशनल जज के रूप में नियुक्त किया है, उनमें मोहम्मद असलम, अनिल कुमार ओझा, साधना रानी, नवीन श्रीवास्तव, सैयद आफताब हुसैन रिजवी, अजय त्यागी और अजय कुमार श्रीवास्तव-प्रथम शामिल हैं। राष्ट्रपति ने कर्नाटक हाईकोर्ट के लिए जिन्हें एडिशनल जज के रूप में नियुक्त किया है, उनमें राजेंद्र बादामीकर और काजी जयाबुन्निसा मोहिउद्दीन शामिल हैं। हिन्दुस्थान समाचार/संजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in