all-eyes-on-the-result-of-bihar-by-election-tejashwi-will-camp-in-darbhanga-for-2-days
all-eyes-on-the-result-of-bihar-by-election-tejashwi-will-camp-in-darbhanga-for-2-days

बिहार उपचुनाव के परिणाम पर सबकी नजरें, तेजस्वी दरभंगा में 2 दिन करेंगे कैंप

पटना, 1 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार में उपचुनाव के लिए दो विधनसभा सीटों कुशेश्वरस्थान और तारापुर में हुए मतदान के बाद अब सबकी नजर मंगलवार को होने वाले मतगणना को लेकर है। इस उपचुनाव के लिए प्रचार में सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी। इस उपचुनाव में सत्ताधारी गठबंधन राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की ओर से जदयू के वरिष्ठ नेता और अध्यक्ष ललन सिंह ने पूरी कमान संभल रखी है तो राजद की ओर से विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने दोनों विधानसभा क्षेत्र में जमकर पसीना बहाया। राजद के लिए ये दोनों सीटें खास बनी हुई है। पार्टी के अध्यक्ष लालू प्रसाद के पटना आने और चुनाव प्रचार करने के बाद राजद के लिए ये सीट और भी खास हो गई है। राजद ने इस चुनाव प्रचार में अपने सभी तमाम दिग्गज नेताओं को मैदान में उतार दिया था। इधर, मतगणना को लेकर भी राजद किसी प्रकार की कोताही बरतने के मूड में नहीं है। राजद को आशंका है कि कुशेश्वरस्थान उपचुनाव की मतगणना में गड़बड़ी हो सकती है। यही कारण माना जा रहा है कि राजद के नेता तेजस्वी यादव सोमवार की शाम दरभंगा के लिए रवाना होंगे। राजद के एक नेता ने बताया कि तेजस्वी यादव अगली दो रात तक दरभंगा में ही कैंप करेंगे। वहीं, राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के नेतृत्व में नेताओं की एक टीम तारापुर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना के लिए मुंगेर जाएगी। तेजस्वी यादव सहित राजद के नेताओं का मानना है कि सत्तारुढ दल इस चुनाव में किसी भी तरह की गड़बड़ी कर सकते हैं। राजद के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि राजद पूरी तैयारी के साथ प्रबंधन में लगी है। किन-किन संविदाकर्मियों और अधिकारियों को ड्यूटी पर लगाया है, कौन कर्मी और अधिकारी क्या-क्या गड़बड़ी कर सकता है, यह सब की जानकारी प्राप्त की जा रही है और उनपर नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर लोकतंत्र का हरण और क्षरण नहीं होने देगा। इधर, तेजस्वी यादव के मतगणना केंद्र पर जाने को लेकर जदयू के उपाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि ये लोग हार का स्वाद चखने जा रहे है। ये सभी अपनी हार की आशंका से बौखला गए है। इधर, राजद से अलग होकर अकेले चुनाव मैदान में उतरी कांग्रेस के नेताओं की मतगणना पर नजर है। कांग्रेस लंबे समय के बाद राजद से अलग होकर अकेल मैदान में उतरी है। --आईएएनएस एमएनपी/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in