al-badr-terrorist-arrested-with-weapons-in-jammu-and-kashmir
al-badr-terrorist-arrested-with-weapons-in-jammu-and-kashmir

जम्मू-कश्मीर में हथियारों के साथ अल-बदर का आतंकवादी गिरफ्तार

श्रीनगर, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बडगाम जिले से अल-बदर के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया है और उसके पास से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिलने पर, बडगाम पुलिस ने सेना के 53 आरआर और सीआरपीएफ के 181 बीएन के साथ मिलकर चरार-आई-शरीफ के नागबल गांव में एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी के दौरान, हाल ही में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन अल-बदर से जुड़े आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया। उसकी पहचान बथपोरा अरवानी अनंतनाग के रहने वाले गुलजार अहमद भट के रूप में हुई है। पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गिरफ्तार आतंकवादी पाकिस्तान में सीमा पार अल-बदर के अभियुक्तों और दक्षिण कश्मीर में अल-बद्र संगठन के सक्रिय आतंकवादियों के संपर्क में था। उसके कब्जे से एक चीनी पिस्तौल, पिस्तौल मैगजीन, 14 पिस्तौल राउंड, दो एके मैगजीन, 58 एके राउंड और आतंकी संगठन अल-बदर से जुड़ी संदिग्ध सामग्री सहित हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं। --आईएएनएस एकेके/एएनएम

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in