akali-dal-and-bsp-alliance-is-a-new-political-and-social-initiative--mayawati
akali-dal-and-bsp-alliance-is-a-new-political-and-social-initiative--mayawati

अकाली दल और बसपा गठबंधन एक नया राजनीतिक व सामाजिक पहल- मायावती

लखनऊ, 12 जून(हि.स.)। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कहा कि पंजाब में शनिवार को शिरोमणि अकाली दल और बहुजन समाज पार्टी का हुआ गठबंधन एक नया राजनीतिक व सामाजिक पहल है। यह निश्चय ही राज्य में जनता के बहुप्रतीक्षित विकास प्रगति एवं खुशहाली के नए युग की शुरुआत करेगा। मायावती ने कहा कि इस ऐतिहासिक कदम के लिए लोगों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं हैं। वैसे तो पंजाब में समाज का हर तबका कांग्रेस पार्टी के शासन में यहां व्याप्त गरीबी, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी आदि से जूझ रहा है लेकिन इसकी सबसे ज्यादा मार दलितों, किसानों, युवाओं, महिलाओं आदि पर पड़ रही है। इससे मुक्ति पाने के लिए अपने इस गठबंधन को कामयाब बनाना बहुत जरूरी है। बसपा प्रमुख ने कहा कि पंजाब की जनता से अपील है कि शिरोमणि अकाली दल और बसपा के इस गठबंधन को 2022 में विजय श्री दिलाये। उन्होंने अपने पार्टी कार्यकर्ताओंं का आह्वान किया कि वे पूरी मेहनत से जुट जाएं। हिन्दुस्थान समाचार/शरद / प्रभात ओझा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in