ajp-and-riser-important-factor-in-bjp39s-victory-in-assam-jitendra-singh
ajp-and-riser-important-factor-in-bjp39s-victory-in-assam-jitendra-singh

असम में भाजपा की जीत में एजेपी व राइजर अहम फैक्टर: जितेंद्र सिंह

गुवाहाटी, 03 मई (हि.स.)। कांग्रेस पार्टी के महासचिव और असम प्रभारी जितेंद्र सिंह ने असम विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद सोमवार को कहा कि नए राजनीतिक दलों असम जातीय परिषद (एजेपी) और राइजर दल ने ऊपरी असम में भाजपा की मदद की। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि एजेपी और राइजर दल फैक्टर ने भी भाजपा को ऊपरी असम में अपनी स्थिति को मजबूत करने में मदद की। असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा सिंह के हवाले से जारी एक बयान में कहा गया है कि एजेपी और राइजर दल को अपनी अंतर आत्मा से इस संबंध में विचार करने की जरूरत है कि वे उन ताकतों की मदद कैसे कर रहे हैं, जिनका वे विरोध करने की मांग कर रहे थे । उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाला महागठबंधन सदन में सक्रिय विपक्ष की भूमिका निभाएगा। हमें 126 सदस्यीय सदन में लगभग 50 सीटों के साथ एक जिम्मेदार और मजबूत विपक्ष की भूमिका दी गई है। हम असम के लोगों के सर्वोत्तम हित में अपना कर्तव्य निभाने का प्रयास करेंगे। हम असम के लोगों के सामने आ रही चुनौतियों को आवाज देते रहेंगे और हमेशा अपने अधिकारों के लिए लड़ेंगे। ज्ञात हो कि कांग्रेस पार्टी अपने सभी चुने हुए विधायकों के साथ राजधानी के एक होटल में बैठक कर आगे की रणनीतियों को लेकर चर्चा की। इस दौरान कांग्रेस के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in