air-force-made-indore-airport-a-major-destination-in-kovid39s-war
air-force-made-indore-airport-a-major-destination-in-kovid39s-war

कोविड की जंग में वायुसेना ने इंदौर हवाई अड्डे को बनाया प्रमुख ठिकाना

- 18 खाली ऑक्सीजन टैंकर जामनगर, सूरत और रायपुर पहुंचाए गए - कोविड के खिलाफ लड़ाई में इंदौर हवाई अड्डा की भूमिका अहम - रेमडेसिवीर इंजेक्शन ग्वालियर, ढाना और भोपाल पहुंचाए गए सुनीत निगम नई दिल्ली, 12 मई (हि.स.)। वायुसेना के परिवहन विमान सी-17 ग्लोबमास्टर घरेलू उड़ानों में ऑक्सीजन टैंकरों को एयरलिफ्ट कर देश के प्रमुख शहरों तक पहुंचा रहे हैं। मध्य प्रदेश के इंदौर हवाई अड्डे को भारतीय वायुसेना ने कोविड-19 की जंग में प्रमुख केंद्र बनाया है। भारतीय वायु सेना ने अब तक इंदौर से कुल 18 खाली ऑक्सीजन टैंकरों को जामनगर, सूरत (गुजरात) और रायपुर (छत्तीसगढ़) पहुंचाया है। इंदौर हवाई अड्डे से रेमडेसिवीर इंजेक्शन ग्वालियर, ढाना और भोपाल पहुंचाए गए हैं। वैसे तो इंदौर हवाई अड्डा इस साल जनवरी से ही कोविड की लड़ाई में सक्रिय है लेकिन वायुसेना ने इस हवाई अड्डे से ऑक्सीजन टैंकरों को एयरलिफ्ट करने का ऑपरेशन 23 अप्रैल से शुरू किया था। अब तक भारतीय वायु सेना के विमान सी-17 ग्लोब मास्टर से कुल 18 खाली ऑक्सीजन टैंकरों को इंदौर से जामनगर, सूरत (गुजरात) और रायपुर (छत्तीसगढ़) पहुंचाया गया है। इसी तरह मुंबई, हैदराबाद और दिल्ली से कोवैक्सीन और कोविशील्ड टीके इंदौर हवाई अड्डे पर पहुंचाए गए। हवाई अड्डा की टीम भी इस परिवहन व्यवस्था को तीव्रता के साथ संचालित कर रही है। भारत कोरोना वायरस के खिलाफ एक गंभीर लड़ाई लड़ रहा है और इस संकट की घड़ी में अनिवार्य चिकित्सा सामग्री जैसे वैक्सीन, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑक्सीमीटर और अन्य आवश्यक सामग्री की आपूर्ति अत्यंत महत्वपूर्ण है। कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में नागर विमानन मंत्रालय, विभिन्न हवाई अड्डे, एयरलाइन्स और उनके कोरोना योद्धा अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। इंदौर हवाई अड्डे से वैक्सीन, रेमडेसिवीर इंजेक्शन, ऑक्सीजन टैंकर आदि के परिवहन का विवरण निम्न प्रकार है: कोविड-19 वैक्सीन वैक्सीन मूवमेंट डेटा क्रम संख्या दिनांक क्षेत्र फ्लाइट बॉक्स 1. 13 जनवरी, 21 मुंबई-इंदौर 6E 5392 13 (कोविशील्ड) 2. 20 जनवरी, 21 मुंबई-इंदौर AI 707 12 (कोविशील्ड) 3. 26 फरवरी, 21 मुंबई-इंदौर AI 707 18 (कोविशील्ड) 4. 08 मार्च, 21 हैदराबाद-इंदौर 6E 883 05 (कोविशील्ड) 5. 08 मार्च, 21 मुंबई-इंदौर AI 707 21 (कोवैक्सीन) 6. 04 अप्रैल, 21 दिल्ली-इंदौर AI 636 25 (कोवैक्सीन) 7. 11 अप्रैल, 21 मुंबई-इंदौर 6E 5392 26 (कोविशील्ड) रेमडेसिवीर इंजेक्शन क्रम संख्या दिनांक क्षेत्र रेमडेसिवीर इंजेक्शन के कुल बॉक्स सामग्री 1. 15 अप्रैल, 21 इंदौर से भोपाल 42 (परिवहन) 42 बॉक्स भोपाल भेजे गए 2. 18 अप्रैल, 21 गुजरात से इंदौर 73 (प्राप्ति) 22 बॉक्स ग्वालियर, 32 बॉक्सभोपाल, 19 जबलपुर भेजे गए 3. 20 अप्रैल, 21 बेंगलुरु से इंदौर 187 (प्राप्ति) 100 बॉक्स रतलाम, 87 बॉक्स उज्जैन भेजे गए 4. 23 अप्रैल, 21 इंदौर से ढाना और ग्वालियर 198 (परिवहन) 105 बॉक्स ढाना, 93 बॉक्स ग्वालियर भेजे गए 5. 28 अप्रैल, 21 जबलपुर से इंदौर 82 (प्राप्ति) 53 बॉक्स इंदौर, 27 बॉक्स उज्जैन, 02 बॉक्स रतलाम भेजे गए 6. 03 मई, 21 भोपाल से इंदौर 191 (प्राप्ति) 116 बॉक्स भोपाल, 12 मेडिकल कॉलेज, 63 बॉक्स अगले दिन ग्वालियर भेजे गए 7. 04 मई, 21 इंदौर से ग्वालियर 63 (परिवहन) 63 बॉक्स ग्वालियर भेजे गए 8. 04 मई, 21 जबलपुर से इंदौर 38 (प्राप्ति) 22 बॉक्स इंदौर, 16 बॉक्स उज्जैन भेजे गए 9. 06 मई, 21 अहमदाबाद से इंदौर 104 (प्राप्ति) 71 बॉक्स ग्वालियर, 33 बॉक्स इंदौर भेजे गए 10. 10 मई, 21 अहमदाबाद से इंदौर 303 (प्राप्ति) 64 बॉक्स इंदौर, 38 बॉक्स उज्जैन, 51 बॉक्स भोपाल, 40 बॉक्स ग्वालियर, 35 बॉक्स जबलपुर, 46 बॉक्स रीवा, 29 बॉक्स सागर भेजे गए ऑक्सीजन टैंकर क्रम संख्या दिनांक क्षेत्र खाली टैंकरों की संख्या 1. 23 अप्रैल, 2021 इंदौर से जामनगर 01 2. 24 अप्रैल, 2021 इंदौर से जामनगर 01 3. 25 अप्रैल, 2021 इंदौर से जामनगर 04 4. 26 अप्रैल, 2021 इंदौर से जामनगर 01 5. 27 अप्रैल, 2021 इंदौर से जामनगर 02 6. 28 अप्रैल, 2021 इंदौर से रायपुर 03 7. 29 अप्रैल, 2021 इंदौर से जामनगर 02 8. 30 अप्रैल, 2021 इंदौर से सूरत 02 9. 02 मई, 2021 इंदौर से जामनगर 02 वायुसेना के विमान आईएल-76 ने 10 मई को अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भरकर इंडोनेशिया और जकार्ता से दो क्रायोजेनिक ऑक्सीजन कंटेनर एयरलिफ्ट करके जामनगर पहुंचाए हैं। साथ ही भारत में सेवा पाठ्यक्रम पूरा करने पर इंडोनेशिया के रक्षा बलों के कर्मियों को उनके स्वदेश में पहुंचाया गया है। आईएल-76 विमान ने 09 मई को इंडोनेशिया से क्रायोजेनिक ऑक्सीजन कंटेनरों को एयरलिफ्ट किया था। इसी तरह आईएल-76 ने सिंगापुर से पानागढ़ तक 03 क्रायोजेनिक ऑक्सीजन कंटेनर पहुंचाए हैं। सी-17 ग्लोबमास्टर के जरिए दक्षिण-पश्चिम फ्रांस में गेरोन नदी पर स्थित शराब बनाने के प्रमुख केंद्र बोर्दो शहर से दो ऑक्सीजन जेनरेटरों को एयरलिफ्ट करके हिंडन एयरबेस पर पहुंचाया गया है। सी-17 परिवहन विमान ने नीदरलैंड की राजधानी एम्स्टर्डम से 04 ऑक्सीजन कंटेनर एयरलिफ्ट करके पानागढ़ पहुंचाया है। इसी तरह घरेलू उड़ानों में परिवहन विमान सी-17 ग्लोबमास्टर से देश के भीतर ऑक्सीजन टैंकरों को एयरलिफ्ट किया जा रहा है। 10 मई को 04 ऑक्सीजन टैंकर नागपुर से भुवनेश्वर, 04 विजयवाड़ा से भुवनेश्वर, 02 लखनऊ से रांची, 02 भोपाल से रांची, 02 येहलंका (कर्नाटक) से भुवनेश्वर पहुंचाए गए हैं। इसके अलावा सी-17 विमानों से ही 04 ऑक्सीजन टैंकरों को चंडीगढ़ से रांची, 02 आगरा से जामनगर, 03 हिंडन से भुवनेश्वर, 04 ग्वालियर, भोपाल, चेन्नई से रांची और जामनगर, 06 हैदराबाद से भुवनेश्वर पहुंचाए जाने की प्रक्रिया चल रही है। हिन्दुस्थान समाचार

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in