agriculture-cooperatives-will-be-computerized-in-mp
agriculture-cooperatives-will-be-computerized-in-mp

मप्र में कृषि सहकारी समितियों का कंप्यूटरीकरण होगा

बैतूल/भोपाल, 25 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों में होने वाली आर्थिक गड़बड़ियां किसी से छुपी नहीं हैं। इन्हें रोकने के लिए सभी प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों को कंप्यूटरीकृत किए जाने की तैयारी चल रही है। राज्य के सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने बैतूल प्रवास के दौरान कृषि साख समितियों में होने वाली आर्थिक गड़बड़ियों को स्वीकारते हुए अधिकारियों की बैठक में साफ कहा कि इन समितियों का कंप्यूटरीकरण किया जाएगा। जिन सहकारी समितियों में आर्थिक गड़बड़ियों के मामलों में सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। बैतूल के कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस ने सुझाव दिया कि जिले में जिन सहकारी समितियों से ग्रामों की दूरी 20 किमी से अधिक है एवं किसानों को इन समितियों तक आने में असुविधा होती है, वहां पुनर्सीमन कर किसानों की सुविधा अनुसार समितियों का कार्य क्षेत्र बनाया जाए। --आईएएनएस एसएनपी/एसकेपी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in