after-the-video-of-the-schoolgirl-beating-went-viral-cm-hemant-gave-instructions-for-action-the-accused-arrested
after-the-video-of-the-schoolgirl-beating-went-viral-cm-hemant-gave-instructions-for-action-the-accused-arrested

स्कूली छात्रा की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद सीएम हेमंत ने दिया कार्रवाई का निर्देश, आरोपी गिरफ्तार

दुमका, 23 मई (आईएएनएस)। झारखंड के दुमका जिले में एक स्कूली छात्रा की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद सीएम हेमंत सोरेन के निर्देश पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़े गये आरोपी की उम्र 16 साल के आसपास बतायी जा रही है। उसे जुवेनाइल कोर्ट में पेश करने के बाद ऑब्जर्वेशन होम भेजा गया है। हैरत की बात यह कि यह वीडियो पिछले एक महीने से वायरल था, लेकिन पुलिस ने इस मामले की जांच या घटना के बारे में पता लगाने की जरूरत नहीं समझी। गोड्डा कॉलेज की लेक्च रर रजनी मुर्मू ने 21 मई को यह वीडियो ट्वीट किया। इसपर सीएम हेमंत सोरेन ने संज्ञान लेते हुए पाकुड़ के उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया तो पुलिस हरकत में आयी। पाकुड़ जिले की पुलिस ने जांच की तो पता चला कि यह दुमका जिले का मामला है। इसके बाद दुमका पुलिस ने छात्रा का पता लगा कर उसके परिजन की ओर से एफआईआर दर्ज की और आरोपी लड़के को गिरफ्तार किया। वायरल वीडियो में एक लड़का स्कूल ड्रेस पहनी छात्रा को खेत में दौड़ा-दौड़ा कर बेरहमी से लातों से मारता दिखता है। बताया गया कि पिटाई का वीडियो आरोपी लड़के के दोस्त ने ही बनाया था और इसे उन दोनों ने ही वायरल किया था। पुलिस ने आरोपी छात्र के परिजन से भी पूछताछ की है। -आईएएनएस -एसएनसी/एमएसए

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in