after-the-corona-investigation-the-secretariat-personnel-working-in-srinagar-left-from-jammu
after-the-corona-investigation-the-secretariat-personnel-working-in-srinagar-left-from-jammu

कोरोना जांच के बाद श्रीनगर में काम करने वाले सचिवालय कर्मी जम्मू से रवाना

श्रीनगर, 30 अप्रैल (हि.स.)। श्रीनगर से काम करने के लिए कश्मीर सचिवालय कर्मी शुक्रवार को जम्मू से अपने घरों को लौटना शुरू हो गए हैं। श्रीनगर जा रहे इन कर्मचारियों के लिए गुरुवार से जम्मू सचिवालय में कोरोना के रेपिड टेस्ट जारी हैं। कोरोना जांच करने के बाद ही इन कर्मियों को कश्मीर घाटी के लिए रवाना किया जा रहा है। जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने आदेश जारी कर कश्मीर के सचिवालय कर्मियों को 30 अप्रैल की दोपहर बाद श्रीनगर जाने की इजाजत दे दी है। इस बीच ये कर्मचारी अपने वाहनों में शुक्रवार दोपहर बाद श्रीनगर के लिए निकल गये। सरकार द्वारा तय किए गए शेडयूल के तहत सचिवालय के कर्मचारियों व जरूरी सरकारी रिकार्ड के काफिले जम्मू से 1 मई व 2 मई को रवाना होने हैं। अंतिम काफिला 9 मई को जाएगा व 10 मई से श्रीनगर में भी सचिवालय काम करने लगेगा। कोरोना संक्रमण से उपजे हालात में इस बार दरबार मूव नही हो रहा है। ऐसे में कश्मीर के सचिवालय कर्मी श्रीनगर से व जम्मू के कर्मचारी जम्मू से काम करते रहेंगे। सचिवालय कर्मियों के टेस्ट नेगेटिव आने पर ही वे श्रीनगर जा पाएंगे। शुक्रवार को भी स्वास्थ्य विभाग की पांच टीमें श्रीनगर जा रहे कर्मचारियों के रेपिड टेस्ट कर रही हैं। हिन्दुस्थान समाचार/बलवान

Related Stories

No stories found.