after-bath-mahaprabhu-shree-jagannath-fell-ill-went-into-seclusion-in-ansar-pindi
after-bath-mahaprabhu-shree-jagannath-fell-ill-went-into-seclusion-in-ansar-pindi

स्नान के बाद महाप्रभु श्रीजगन्नाथ बीमार, अणसर पिंडी में एकांतवास में गये

भुवनेश्वर, 24 जून (हि.स.)। महाप्रभु श्रीजगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा देवस्नान पूर्णिमा के अवसर पर स्नानवेदी में आकर 108 मटके पानी में स्नान करने के बाद बीमार पड़ गये। इसके बाद वे अणसर पिंडी में हैं और कुछ दिनों तक वे एकांतवास में रहेंगे। दईता पति सेवायत उनको स्वस्थ करने के लिए गुप्त सेवा में लगे हैं। अब महाप्रभु श्रीजगन्नाथ का दर्शन रत्नवेदी में नहीं हो सकता । इस अणसर के दौरान पुरी जिले के ब्रह्मगिरि में अलारनाथ में श्रद्धालु उनका दर्शन कर पाते हैं । श्रीचैतन्य ने अणसर के समय महाप्रभु जगन्नाथ के दर्शन नहीं कर पाये थे, इसके बाद वह ब्रह्मपुर में अलारनाथ देव में चतुर्धा नारायण मूर्ति के रूप मे दर्शन किया था। फिलहाल इस बार कोविड के कारण श्रद्धालु अलारनाथ देव के दर्शन भी नहीं कर सकेंगे । हिन्दुस्थान समाचार /समन्वय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in