afghanistan-taliban-set-different-days-for-education-of-boys-and-girls-in-university
afghanistan-taliban-set-different-days-for-education-of-boys-and-girls-in-university

अफगानिस्तान : तालिबान ने यूनिवर्सिटी में लड़के-लड़कियों की पढ़ाई के लिए अलग-अलग दिन किया निर्धारित

काबुल, 25 अप्रैल (आईएएनएस)। अफगानिस्तान में तालिबान के नेतृत्व वाली सरकार ने काबुल यूनिवर्सिटी और काबुल पॉलिटेक्निक यूनिवर्सिटी के लड़के-लड़कियों की पढ़ाई के लिए अलग-अलग दिन निर्धारित कर दिया है। ये जानकारी एक मीडिया रिपोर्ट से सामने आई। खामा न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, उच्च शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी नए टाइमटेबल के आधार पर, सप्ताह के तीन दिन लड़कियों को यूनिवर्सिटी जाना होगा जबकि बाकी तीन दिन लड़के जाएंगे। यह टाइमटेबल फिलहाल दो यूनिवर्सिटी के लिए बनाया गया है और यह मई में लागू होगा। इससे पहले तालिबान ने यूनिवर्सिटी में लड़के-लड़कियों के साथ में पढ़ाई करने पर रोक लगा दी थी और लड़कियों को सुबह की कक्षाओं में बैठने की अनुमति थी, जबकि लड़कों को शाम को अनुमति दी गई थी। यह फरमान तब आया है जब पूरे अफगानिस्तान में लड़कियों के लिए माध्यमिक विद्यालय फिर से खुलने वाले हैं। --आईएएनएस एसएस/आरएचए

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in