aerial-exercise-between-air-force-and-rafo-continues-in-jodhpur
aerial-exercise-between-air-force-and-rafo-continues-in-jodhpur

जोधपुर में वायुसेना और आरएएफओ के बीच हवाई युद्धाभ्यास जारी

जयपुर, 23 फरवरी (आईएएनएस)। भारतीय वायुसेना (आईएएफ) और रॉयल एयर फोर्स ऑफ ओमान (आरएएफओ) जोधपुर वायु सेना स्टेशन पर 21 से 25 फरवरी तक चलने वाले ईस्टर्न ब्रिज-6 नामक एक द्विपक्षीय अभ्यास में हिस्सा ले रहे हैं। यह अभ्यास का छठा संस्करण है जो दोनों वायुसेनाओं के बीच परिचालन क्षमता और अंतर-संचालनीयता बढ़ाने का अवसर देगा। मंगलवार को, द्विपक्षीय अभ्यास के दूसरे दिन दोनों पक्षों में बातचीत और परिचय हुआ, जिसके बाद हवाईयुद्ध की तैयारी की गई। व्यक्तिगत संरचनाओं और छोटे पैमाने पर हवाई युद्ध का अभ्यास किया गया। रक्षा अधिकारियों ने कहा कि दोनों बलों का लक्ष्य एक-दूसरे की सर्वोत्तम प्रथाओं को सीखना है। मिराज और जगुआर विमानों ने ओमान के एफ-16 के साथ वायुसेना के प्रमुख लड़ाकू सुखोई के साथ मिलकर उड़ान भरी। --आईएएनएस एसजीके

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in