adhir-ranjan-will-go-to-birbhum-and-meet-the-victim39s-family-will-return-and-submit-the-report-to-sonia-gandhi
adhir-ranjan-will-go-to-birbhum-and-meet-the-victim39s-family-will-return-and-submit-the-report-to-sonia-gandhi

बीरभूम जाकर पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे अधीर रंजन, लौटकर सोनिया गांधी को सौपेंगे रिपोर्ट

नई दिल्ली, 23 मार्च (आईएएनएस)। लोकसभा में कांग्रेस के नेता और पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी गुरुवार को पश्चीम बंगाल में बीरभूम जाकर पीड़ित परिवार से मिलेंगे। लौटकर घटना की रिपोर्ट कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को सौपेंगे। पश्चीम बंगाल में बीरभूम जि़ले के रामपुरहाट में सोमवार को हुई हिंसा में आठ लोगों की मौत हो गई, जिसको लेकर गृह मंत्रालय ने भी राज्य सरकार से रिपोर्ट तलब की है। वहीं, इस मामले में पीड़ित परिवार से मुलाकात से पहले कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने पश्चिम बंगाल में संविधान के अनुच्छेद 355 को लागू करने का आग्रह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से किया है। अधिर रंजन ने कहा, उन्होंने राष्ट्रपति से पश्चिम बंगाल में संविधान के अनुच्छेद 355 लागू करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा, पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था पूरी तरह खराब हो चुकी है। लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं और अनुच्छेद 355 केंद्र को इस बात का अधिकार देता है कि वो राज्य में कानून व्यवस्था को संभालने के लिए हस्तक्षेप करें। फिलहाल इस पूरे मामले की जानकारी लेने और पीड़ित परिवार से मुलाकात करने के लिए अधीर रंजन गुरुवार को बीरभूम जाएंगे। इस पूरी घटना की एक विस्तृत रिपोर्ट वो कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को सौपेंगे। गौरतलब है कि बीरभूम जिले के रामपुरहाट में कथित रूप से टीएमसी कार्यकर्ता की हत्या के बाद हिंसा भड़क उठी। कहा जा रहा है कि टीएमसी कार्यकर्ता की हत्या के बदले में कुछ लोगों की भीड़ ने आम लोगों के घरों में आग लगा दी, जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई। --आईएएनएस पीटीके/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in