adhir-chaudhary-wrote-a-letter-to-om-birla-regarding-mp-nidhi
adhir-chaudhary-wrote-a-letter-to-om-birla-regarding-mp-nidhi

सांसद निधि के बारे में अधीर चौधरी ने लिखा ओम बिरला को पत्र

कोलकाता, 27 मई (हि.स.)। कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर सांसद निधि को रिलीज करने की मांग की है। कोविड की वजह से सांसदों को दो साल से राशि नहीं मिली है। इसके चलते काफी काम लंबित है। अधीर के मुताबिक अगर उन्हें यह पैसा अभी मिल जाता है तो कोरोना मुकाबले का काम और तेज हो जाएगा। उनके मुताबिक इस फंड को हासिल करने में लोकसभा अध्यक्ष को दखल देना चाहिए। प्रांतीय कांग्रेस के अध्यक्ष और सांसद अधीर चौधरी ने ओम बिरला को लिखा है कि कोरोना के कारण संक्रमण, अस्पताल और ऑक्सीजन की कमी बढ़ रही है। स्थिति को संभालने के लिए बहुत सारे पैसे की जरूरत है। अभी-अभी बंगाल के ऊपर से एक बेहद शक्तिशाली चक्रवात यास गुजरा है। उसके बचाव के लिए पैसों की भी तुरंत जरूरत है। लेकिन पिछले दो वित्तीय वर्षों की सांसद निधि का पैसा अभी भी अटका हुआ है। इसलिए सांसदों के लिए अपने-अपने क्षेत्रों में आपात स्थितियों में काम करना बेहद मुश्किल होता जा रहा है। पत्र में अधीर ने लिखा है कि फिलहाल ऑक्सीजन प्लांट, वेंटिलेटर, पीपीई किट की अतिरिक्त आपूर्ति करना बेहद जरूरी हो गया है लेकिन कई सांसद पैसे के अभाव में इसे नहीं खरीद पा रहे हैं। इससे पहले अधीर चौधरी ने पत्र लिखकर अपने संसदीय क्षेत्र बहरामपुर में कोविड अस्पताल बनाने के लिए केंद्र से मदद मांगी थी। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/सुनीत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in