AAP सांसद संजय सिंह का केंद्र सरकार पर तीखा हमला, कहा- पीएम मोदी की दादागिरी चरम पर
नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने केंद्र की सरकार पर तीखा हमला किया है। बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करते हुए केंद्र सरकार पर कई आरोप लगाए। उनका यह ताजा बयान उनके नजदीकी अजीत त्यागी और सर्वेश मिश्रा के घर ईडी के छापे को लेकर आया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की दादागिरी चरम पर पहुंच गई है। उन्होंने इसके खिलाफ अपनी लड़ाई को लेकर भी बताया कि मैं पीएम मोदी की तानाशाही के खिलाफ लड़ रहा हूं। वहीं उन्होंने विपक्षी पार्टियों को ईडी के मुद्दे पर परेशान करने को लेकर भी केंद्र पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि ईडी की फर्जी जांच को पूरे देश के सामने उजागर किया है।
संजय सिंह का दिखा नया अंदाज
संजय सिंह अपने वीडियो में पूरे रौब में दिख रहे हैं। उन्होंने ईडी की गलतियों पर भी कहा कि ईडी ने इसके बाद अपनी गलतियों को स्वीकार किया। संजय सिंह ने फिर बताया कि जब कुछ नहीं मिला तो आज मेरे सहयोगियों अजीत त्यागी और सर्वेश मिश्रा के घर प्रवर्तन निदेशालय ने छापा मारा है। संजय सिंह के जानने वाले सर्वेश के बारे में उन्होंने बताया कि उनके पिता कैंसर से पीड़ित हैं और यह कार्रवाई जुर्म की इंतेहा है। आखिरी में उन्होंने कहा कि चाहे जितना जुर्म करो लड़ाई जारी रहेगी।
अन्य ख़बरों के लिए क्लिक करें - www.raftaar.in