a-group-of-transgenders-took-responsibility-of-child-care-center-in-madhya-pradesh
a-group-of-transgenders-took-responsibility-of-child-care-center-in-madhya-pradesh

मध्य प्रदेश में ट्रांसजेंडर के एक ग्रुप ने चाइल्ड केयर सेंटर की जिम्मेदारी ली

भोपाल, 27 फरवरी (आईएएनएस)। आमतौर पर ट्रांसजेंडर समुदाय को विभिन्न त्योहारों या पारंपरिक अवसरों पर पैसे (बधाई) लेने के लिए घरों और कार्यालयों का दौरा करते देखा जाता है, लेकिन मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में ट्रांसजेंडर के एक ग्रुप ने आंगनवाड़ी केंद्र चलाने की जिम्मेदारी ली है। मध्य प्रदेश के जनसंपर्क विभाग के अनुसार, ट्रांसजेंडर के एक ग्रुप ने एक आंगनवाड़ी केंद्र, एक चाइल्ड केयर सेंटर को गोद लिया है। जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को कहा कि इसके लिए उनकी (ट्रांसजेंडरों) स्थानीय लोगों, जिला प्रशासन और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी तारीफ की है। अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, किन्नर (ट्रांसजेंडर) के एक ग्रुप ने पन्ना जिले में एक आंगनवाड़ी केंद्र और एक बाल देखभाल केंद्र को गोद लिया है। राज्य में इस तरह का ये पहला कदम है। मुख्यमंत्री चौहान ने पन्ना जिले के दौरे के दौरान लोगों से आंगनवाड़ी केंद्रों को अपनाने की अपील करने के लगभग एक महीने बाद ट्रांसजेंडर ग्रुप एक आंगनवाड़ी चाइल्ड केयर केंद्र को अपनाने के लिए आगे आया है। इससे पहले चौहान ने शिक्षित लोगों से आंगनबाडी केंद्रों को बेहतर बनाने के लिए अपनाने की अपील की थी। पन्ना जिले में स्थित ट्रांसजेंडरों का एक ग्रुप एक आंगनवाड़ी केंद्र को अपनाने के लिए आगे आया है और उनकी पहल को सराहना मिली है। इस पहल के बारे में जानकर मुख्यमंत्री ने कहा, किन्नर समाज (ट्रांसजेंडर समुदाय) द्वारा आंगनबाडी को अपनाने का कदम सराहनीय और अद्भुत है। शबनम बानो को शबनम मौसी के नाम से जाना जाता है। पहली भारतीय ट्रांसजेंडर हैं, जिन्हें मध्य प्रदेश में विधायक के रूप में चुना गया है। --आईएएनएस एसएस/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in