a-family-got-happiness-from-police-verification-at-the-swearing-in-ceremony-of-bhagwant-mann-after-7-years-got-a-separated-son
a-family-got-happiness-from-police-verification-at-the-swearing-in-ceremony-of-bhagwant-mann-after-7-years-got-a-separated-son

भगवंत मान के शपथग्रहण समारोह में पुलिस वेरिफिकेशन से मिली एक परिवार को खुशी, 7 साल बाद मिला बिछड़ा बेटा

चंडीगढ़, 15 मार्च (आईएएनएस)। भगवंत मान 16 मार्च को शहीद भगत सिंह के गांव खटकड़कलां में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे, इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम भी चौकस किए गए हैं और इसी चौकसी ने एक पिता को अपने बिछड़े हुए बेटे से 7 साल बाद मिलवाया है। दरअसल हुआ यूं कि जिला फरीदकोट निवासी देविंदर सिंह का बेटा जसविंदर सिंह 7 साल पहले घर से किसी कारण से भाग निकला, हालांकि परिवार के सदस्यों ने बहुत ढूढने की कोशिश की लेकिन कहीं नहीं मिला। इसके बाद थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस द्वारा की गई छानबीन के बावजूद बेटा नहीं मिल सका। इसी बीच खटकड़ा कलां में भगवत मान के शपथग्रहण समारोह में देविंदर का बेटा कुर्सियां लगा रहा था। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के चलते पुलिस एक-एक व्यक्ति की जानकारी इकट्ठा कर वेरिफिकेशन करा रही है। नवांशहर के एएसआई बलविंदर सिंह ने जसविंदर के घर जब उनके बेटे के बारे में पूछताछ की तो पता लगा कि उनका बेटा 7 साल पहले बिछड़ गया था। इसके बाद घर में खुशियों की लहर दौड़ पड़ी। पिता अपने बेटे को खुद कार्यक्रम स्थल पर लेने पहुंचे और पुलिसकर्मियों के शुक्रिया अदा किया। जसविंदर सिंह नव बताया कि, 5 दिनों से लगातार इस समारोह में काम कर रहा था, इससे पहले मैं क्रॉकरी का काम किया करता था। घर से गुस्सा होकर मैं भाग निकला था। नवांशहर एसएसपी कंवरदीप कौर ने बताया कि, मुख्यमंत्री शपथग्रहण समारोह में काम करने जितने भी कर्मचारी हैं, उनकी वेरिफिकेशन कराई गई। इसी दौरान एक कर्मचारी ने अपने घर का पता दिया और जब पुलिसकर्मियों द्वारा उसकी वेरिफिकेशन कराई गई तो उसके परिजनों ने बताया कि वह 7 साल पहले बिछड़ गया था। जब परिजन खटकड़ा कलां पहुंचे तो उन्होंने अपने बेटे से मुलाकात की। हमारी पुलिस की मेहनत के कारण यह संभव हो सका। दरअसल शपथग्रहण समारोह के कारण हजारों की संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है, पूरे गांव को छावनी में तब्दील कर दिया है। पुलिस एक एक कर्मचारी की जानकारी रखी हुई है। कार्यक्रम स्थल के एक किलोमीटर के दायरे में ऐसा पहरा दिया हुआ है कि परिंदा भी पर न मार सके। जानकारी के अनुसार, पंजाब के हर जिले कीफोर्स को इस कार्यक्रम में लगाया हुआ है। ताकि किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए। --आईएएनएस एमएसके/एएनएम

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in