a-convoy-of-secretariat-personnel-reached-srinagar-amid-tight-security
a-convoy-of-secretariat-personnel-reached-srinagar-amid-tight-security

सचिवालय कर्मियों का काफिला कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंचा श्रीनगर

जम्मू, 01 मई (हि.स.)। कश्मीर के सचिवालय कर्मियों का काफिला शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच श्रीनगर पहुंच गया है। अब 10 मई से श्रीनगर सचिवालय में कामकाज सुचारू रूप से होगा। यह काफिला शनिवार सुबह जम्मू से रवाना हुआ था। इस बार सरकार ने कोरोना संक्रमण से उपजे हालात में दरबार मूव को टाल दिया है। ऐसे में दोनों राजधानियों से सचिवालय ई आफिस व्यवस्था में एक साथ काम करेंगे। पांच हजार के करीब कर्मचारियों का काफिला जम्मू कश्मीर पथ परिवहन निगम की बसों में सवार होकर शनिवार सुबह सात बजे के करीब जम्मू से रवाना हुआ। काफिले के साथ सुरक्षाबलों के वाहन, एक क्रेन, दो खाली बसें व दो खाली ट्रक व एक मोबाइल वर्कशॉप भी श्रीनगर के लिए रवाना हुई। इस दौरान जम्मू कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे। इसी बीच शाम 5 बजे तक काफिले के सभी वाहन श्रीनगर पहुंच गए थे। काफिले के साथ कुछ कर्मचारी अपने वाहनों में भी श्रीनगर गए। शुक्रवार दोपहर बाद भी कश्मीर के कुछ कर्मचारी अपने वाहनों में श्रीनगर के लिए रवाना हुए थे। इसी बीच विभागों का जरूरी रिकार्ड 2 मई को श्रीनगर भेजा जाएगा और कुछ कर्मचारी 9 मई को भी जम्मू से श्रीनगर के लिए रवाना होंगे। इसी बीच सोमवार से श्रीनगर सचिवालय में कामकाज को सुचारू बनाने के लिए काम शुरू हो जाएगा। इस बार सरकार ने श्रीनगर में एडवांस पार्टियां नही भेजी हैं। ऐसे में सोमवार को सभी विभागों के कुछ कर्मचारी श्रीनगर सचिवालय में अपने विभागों में कामकाज की व्यवस्था बनाने की जिम्मेवारी संभाल लेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in