809-mail-express-and-2891-suburban-trains-are-running-daily-in-the-country-railway-board-chairman
809-mail-express-and-2891-suburban-trains-are-running-daily-in-the-country-railway-board-chairman

देश में प्रतिदिन चल रही हैं 809 मेल एक्सप्रेस और 2891 उपनगरीय ट्रेन : रेलवे बोर्ड चेयरमैन

- कोरोना की तीव्रता कम होती ही बढ़ाई जाएगी ट्रेनों की संख्या नई दिल्ली, 02 जून (हि.स.)। कोरोना संकट में भी अनेक लोगों को आवश्यक यात्रा करनी पड़ रही है। ऐसे में उनके लिए प्रतिदिन 809 मेल एक्सप्रेस स्पेशल और 2891 उपनगरीय ट्रेन चल रही हैं। 26 स्पेशल ट्रेन को क्लोन ट्रेन के रुप में चलाया जा रहा है। जबकि 403 पैसेंजर ट्रेनों का भी संचालन हो रहा है। यह जानकारी रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और सीईओ सुनीत शर्मा ने बुधवार को वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में दी। रेलवे बोर्ड चेयरमैन ने कहा कि कोरोना की तीव्रता जैसे-जैसे कम होती जाएगी हम ट्रेनों की संख्या को बढ़ाते जाएंगे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जैसे-जैसे मांग मिलेगी उस आधार पर और ट्रेन चलाई जाएंगी। रेलवे तत्काल ट्रेन चलाने को तैयार हैं। अप्रैल-मई में अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए चलाई गईं 443 ट्रेन उन्होंने कहा कि पिछले दो महीनों (अप्रैल-मई) में अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए गोरखपुर, पटना, दरभंगा, मुज्जफरपुर, भागलपुर, वाराणसी, गुवाहाटी, मडुआडीह. बरौनी, प्रयागराज, बोकारो, रांची, लखनऊ और कोलकाता आदि मुख्य शहरों के लिए कुल 443 ट्रेन चलाई गई थीं। इन ट्रेनों ने कुल 1400 फेरे लगाए। इस दौरान दिल्ली और मुंबई से कुल 322 ट्रेन चलाई गईं। किसान रेल से 2.33 लाख टन कृषि उत्पादों की ढुलाई शर्मा ने किसान रेल के संबंध में बताया कि रेल मंत्री पीय़ूष गोयल ने देवलाली (महाराष्ट्र) और दानापुर (बिहार) के बीच 7 अगस्त 2020 को पहली किसान रेल को हरी झंडी दिखाई थी। 100वीं किसान रेल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने झंडी दिखाकर रवाना किया था। 738 किसान रेल 59 रुटों पर चल रही हैं। लगभग 2.33 लाख टन कृषि उत्पाद की ढुलाई कर चुकी हैं। इसमें प्याज, केला, आलू, संतरा, चीकू और अन्य फल और सब्जियां हैं। इसके अलावा रेलवे ने 84 स्टेशनों पर पार्सल की बार कोडिंग शुरु की है। वित्तीय वर्ष 2020-21 में 1233.24 मिलियन टन की रिकॉर्ड लोडिंग उन्होंने फ्रेट लोडिंग पर कहा कि महामारी के बावजूद वित्तीय वर्ष 2020-21 में 1233.24 मिलियन टन की रिकॉर्ड लोडिंग की गई। इस साल मई माह में रेलवे ने अब तक का सबसे अधिक 114.8 मीट्रिक टन माल लोड किया जो मई 2019 के 104.6 मीट्रिक टन की तुलना में 9.7 प्रतिशत अधिक है। हिन्दुस्थान समाचार/सुशील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in