70-new-corona-cases-registered-in-andhra-pradesh
देश
आंध्र प्रदेश में कोरोना के 70 नए मामले दर्ज
अमरावती, 09 फरवरी (हि.स.)। राज्य में पिछले 24 घंटे में 26,844 कोरोना परीक्षण किए गए और इस दौरान कोरोना के 70 नए मामलों की पुष्टि हुई। मंगलवार शाम को राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी करके बताया कि राज्य में अब तक कोरोना के कुल मामलों की संख्या 8,88,555 हो गई है। इनमें से राज्यभर में अब तक 7,160 लोगों की मौत हो चुकी है। बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में राज्यभर में 115 लोग कोरोना से पूरी तरह से ठीक हुए हैं। राज्य में अब तक कोरोना से 8,80,478 लोग ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार राज्य में अब 917 सक्रिय मामले हैं। बुलेटिन में कहा है कि राज्य में अब तक 1,33,94,460 कोरोना नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है। हिन्दुस्थान समाचार/ नागराज-hindusthansamachar.in