69-out-of-70-mlas-took-oath-5-in-sanskrit-kishor-upadhyay-took-oath-in-garhwali
69-out-of-70-mlas-took-oath-5-in-sanskrit-kishor-upadhyay-took-oath-in-garhwali

70 में से 69 विधायकों ने ली शपथ, 5 ने संस्कृत में, किशोर उपाधयाय ने ली गढ़वाली में शपथ

देहरादून, 21 मार्च (आईएएनएस)। आज उत्तराखंड विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायकों ने शपथ ली। नवनिर्वाचित विधायकों को प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत ने शपथ दिलाई। बंशीधर भगत ने राजभवन में राज्यपाल से पहले प्रोटेम स्पीकर की शपथ ग्रहण की। सुबह 11:00 बजे से विधायकों को शपथ दिलाना शुरू किया गया। प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत ने घोषणा की कि 70 में से 69 विधायकों ने पद की शपथ ली है। किच्छा से नवनिर्वाचित विधायक तिलक राज बेहड़ शपथ लेने नहीं पहुचे, इसलिए प्रोटेम स्पीकर में फोन कर उनसे बात की। तिलक राज बीहड़ ने तब अपने खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए खुद को आने में असमर्थ बताया। बंशीधर भगत ने जानकारी देते हुए बताया कि 69 में से 5 विधायकों ने संस्कृत में शपथ ली, जबकि टिहरी से विधायक चुने गए किशोर उपाध्याय ने गढ़वाली भाषा मे शपथ ली, जिसके बाद उन्हें हिंदी में भी शपथ दिलवाई गयी। --आईएएनएस स्मिता/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in