50-employees-of-pune39s-cummins-company-are-corona-positive
50-employees-of-pune39s-cummins-company-are-corona-positive

पुणे की कमिन्स कंपनी के 50 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

मुंबई, 20 मई (हि.स.)। पुणे जिले के दहाणुकर कालोनी में स्थित कमिन्स कंपनी के 50 कर्मचारी गुरुवार को कोरोना पाजीटिव पाए गए हैं। आयुक्त विक्रम कुमार ने कंपनी को तीन दिन तक बंद रखने व सभी कर्मचारियों को कोरोना टेस्ट रिपोर्ट 22 मई तक देने का आदेश जारी किया है। पुणे में कमिन्स कंपनी को कर्मचारियों के सेहत का ध्यान रखने की शर्त के साथ शुरू करने की अनुमति दी गई थी। इसी वजह से यहां सैकड़ों कर्मचारी काम कर रहे थे। आज कंपनी के 50 कर्मचारियों की तबीयत बिगड़ने के बाद उनकी कोरोना जांच की गई । यह सभी कर्मचारी कोरोना पाजीटिव पाए गए । इसकी जानकारी मिलते ही आयुक्त विक्रम कुमार ने कंपनी के सभी कर्मचारियों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट 22 मई को आयुक्तालय में देने का आदेश जारी किया है। साथ ही पूरी कंपनी को तीन दिन तक बंद रखने का आदेश भी जारी किया है। हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/सुनीत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in