45-out-of-52-districts-of-madhya-pradesh-have-kovid-infection-less-than-five-percent
45-out-of-52-districts-of-madhya-pradesh-have-kovid-infection-less-than-five-percent

मध्‍य प्रदेश के 52 में से 45 जिलों में कोविड संक्रमण हुआ पांच प्रतिशत से कम

भोपाल, 26 मई (हि.स.)। मध्य प्रदेश में कोरोना के प्रकरणों में तेजी से गिरावट आ रही है। अब प्रदेश के 45 जिलों में कोरोना संक्रमण पांच प्रतिशत से कम है। संक्रमण की दृष्टि से प्रदेश का देश में 19 वां स्थान है। शासन अब आगामी 31 मई तक प्रदेश में कोरोना संक्रमण शून्य करने के प्रयास करने में जुटा है। इस संबंध में बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि कैसे सरकार कोरोना समाप्ति के लिए सकारात्मक प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि कोविड उपचार योजना में प्रदेश में अभी तक 10 हजार 33 कोविड मरीजों का संबंद्ध निजी अस्पतालों में नि:शुल्क इलाज किया गया है। योजना में वर्तमान में कोरोना के 5810 मरीज उपचार प्राप्त कर रहे हैं और 4223 मरीज स्वस्थ्य हो गए हैं। शिवराज ने कहा कि प्रदेश में किल-कोरोना अभियान के अंतर्गत शत-प्रतिशत (छह करोड़ सात लाख 73 हजार 15) ग्रामीण जनता का सर्वेक्षण पूर्ण किया गया है। घर-घर जाकर सर्दी, बुखार, खांसी के मरीजों की पहचान की गई तथा उन्हें नि:शुल्क मेडिकल-किट वितरित किए गए। शहरी क्षेत्रों में कोविड सहायता केन्द्र के माध्यम से स्वास्थ्य परीक्षण एवं नि:शुल्क मेडिकल किट वितरित किए गए। 2182 नए प्रकरण प्रदेश में कोरोना के 2182 नए प्रकरण आए हैं। गत 24 घंटों में 7486 मरीज स्वस्थ हुए हैं। सक्रिय प्रकरणों की संख्या 43 हजार 258 रह गई है। प्रदेश की सात दिनों की औसत पॉजिटिविटी रेट 4.5 प्रतिशत है तथा आज की पॉजिटीविटी दर 3.1 प्रतिशत है। सात जिलों में ही 5 प्रतिशत से अधिक पॉजिटिविटी दर प्रदेश के सात जिलों इंदौर (8.6 प्रतिशत), भोपाल (8.4 प्रतिशत), सागर (7.3 प्रतिशत), रतलाम (7 प्रतिशत), रीवा (6.5 प्रतिशत), सीधी (5.2 प्रतिशत) तथा अनूपपुर (7.3 प्रतिशत) में ही 5 प्रतिशत से अधिक साप्ताहिक औसत पॉजिटिविटी दर है। तीन जिलों इंदौर (623), भोपाल (433) तथा सागर (108 ) में 100 से अधिक नए प्रकरण आए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. मयंक चतुर्वेदी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in